1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लिंटन की बेटी की शादी, ओबामा को न्योता नहीं

२९ जुलाई २०१०

अमेरिका में इन दिनों विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी की शादी की चर्चा है. वैसे इस बारे में छन छन कर ही थोड़ी बहुत जानकारी सामने आ रही है. पर मजे की बात यह है कि राष्ट्रपति ओबामा को निमंत्रण ही नहीं मिला है.

https://p.dw.com/p/OXEF
तस्वीर: AP

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मौजूदा विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन की शादी के बारे में काफी कुछ गोपनीय रखा जा रहा है. बस इतना पता है कि शादी शनिवार 31 जुलाई को एक इन्वेंस्टमेंट बैंकर मार्क मेजविंस्की से होने जा रही है. जब पिछले दिनों एनबीसी टीवी चैनल ने इस बारे में हिलेरी क्लिंटन से पूछा तो उन्होंने कहा, "मेरे होंठ सिले हुए हैं. मुझे इस बारे में बात न करने की कड़ी हिदायत दी गई है. मुझे लगता है कि यह सही भी है. यह एक पारिवारिक मामला है."

Hillary Clinton mit Tochter beim Wahlkampf in Washington
चेल्सी क्लिंटनतस्वीर: picture-alliance / dpa

मामला इतना गोपनीय रखा जा रहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी शादी का न्योता नहीं दिया गया. अमेरिकी टीवी चैनल एबीसी पर ओबामा ने घोषणा की, "मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है. मुझे लगता है कि हिलेरी और बिल इसे चेल्सी और उसके होने वाले पति के लिए खास बनाना चाहते हैं. वैसे भी एक एक जगह दो राष्ट्रपति कौन बुलाना चाहेगा, क्योंकि उनके साथ खुफिया एजेंटे होते हैं, सभी मेहमानों को मेटल डिकेटेक्टर से गुजरना पड़ेगा. सभी गिफ्ट फाड़कर देखे जाएंगे."

वैसे चेल्सी की शादी में क्लिंटन प्रशासन के उपराष्ट्रपति अल गोर, सेलिब्रिटी बारबरा स्ट्राइसेंड, स्टीवन स्पीलबर्ग और टेड टर्नर भी नहीं जाएंगे. क्लिंटन कहती हैं कि शादी में चेल्सी के दोस्त और वे लोग ही लोग ही आएंगे जो उसकी जिंदगी में अहमियत रखते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम