1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्विज के विजेताओं को बधाई!

२३ मई २०१४

मार्च माह में कार्निवाल पर पहेली के विजेताओं का एलान कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी हमारे पाठकों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया.

https://p.dw.com/p/1C5O6
DW Facebook likers Karneval
तस्वीर: Heidi M Breuer

जर्मनी में पांचवीं ऋतु के नाम से प्रसिद्ध कार्निवाल सीजन का अंत फरवरी या मार्च माह में रोजेनमोंटाग की मशहूर झांकियों के साथ होता है. कार्निवाल और ईस्टर के बीच के समय में कुछ लोग उपवास रखते हैं. इसी उपवास से जुड़ा था हमारी इस माह की पहेली का सवाल भी.

सवाल: कार्निवल के खत्म होने के बाद जो उपवास किया जाता है, उसकी अवधि कितने दिनों की होती है?

ए. 30 दिन

बी. 40 दिन

सी. 50 दिन

और सही उत्तर था : 40 दिन
हमें कुल 1234 जवाब मिले हैं जिनमें से 1211 सही और केवल 23 गलत जवाब थे. हमें मिले सही जवाबों में से लॉटरी द्वारा विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. आई पॉड के विजेता हैं:

राजेश चांदवानी, गुडगांव, हरियाणा

2. कलाई घड़ी के विजेता हैं:

आर जी गुलाबानी, गायत्रीनगर सोसाइटी, वडोदरा, गुजरात

डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपके बताए पते पर भिजवा दिया जाएगा.