1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खतरनाक है टीम इंडियाः टेलर

२५ अगस्त २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम भले ही बुरे फॉर्म से गुजर रही हो लेकिन न्यूजीलैंड का मानना है कि धोनी की सेना बेहद खतरनाक है और पलटवार कर सकती है.

https://p.dw.com/p/Oups
विटोरी(दाएं) नहीं होंगेतस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि वे बेहद खतरनाक हो चुके होंगे. उन्होंने हमारे खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. फिर उन्होंने श्रीलंका को हराया. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में वे अच्छा नहीं कर पाए और मुझे लगता है कि इसके बाद वे खतरनाक हो गए होंगे."

टेलर का कहना है, "मैं भारतीय टीम के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा. वे बहुत अच्छी टीम हैं. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. मुझे पक्का यकीन है कि अपने अनुभव के साथ वे और मजबूत हुए होंगे और हमें उन पर दबाव बनाना होगा."

Mahendra Singh Dhoni
खतरनाक है धोनी की टीमतस्वीर: AP

दांबुला में तीन देशों की मौजूदा सीरीज में भारत को दो बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने धोनी की टीम को 200 रन के विशालकाय अंतर से हरा दिया, जबकि पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने सिर्फ 103 रन पर दम तोड़ दिया था. इस मैच को मेजबान ने आठ विकेट से जीता.

लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान का कहना है कि हर टीम बुरे दौर से गुजरती है और उनकी टीम कभी भी भारत को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस सीरीज में उनकी टीम के कई बल्लेबाजों ने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं, जितने उन्हें बनाने चाहिए थे. लेकिन उन्होंने पहले रन बनाए हैं, वॉर्म अप मैचों में बनाए हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें