1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खराब मौसम के चलते मैर्केल की अमेरिकी यात्रा टली

१४ मार्च २०१७

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की अमेरिका यात्रा को खराब मौसम के चलते शुक्रवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. मैर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी.

https://p.dw.com/p/2Z8MP
Angela Markel in Berlin 22.10.2014 Symbolbild USA Deutschland Beziehungen
तस्वीर: Getty Images/AFP/Odd Andersen

अमेरिका के पूर्वी तटों पर बर्फीले तूफानों के चलते जर्मन चांसलर मैर्केल की वॉशिंगटन यात्रा स्थगित कर दी गई है. व्हाइट हाउस की ओर से सूचना जारी कर कहा गया है कि मैर्केल और ट्रंप के बीच मंगलवार होने वाली मुलाकात अब शुक्रवार को होगी. वाशिंगटन के लिए रवाना होने के तय समय के कुछ देर पहले ही मैर्केल की यात्रा को रोका गया. अमेरिकी प्रवक्ता के मुताबिक ट्रंप ने मैर्केल को तूफान की गंभीरता के बारे में बताया और दौरा स्थगित करने की सलाह दी.

मैर्केल और ट्रंप को बेहद ही अलग-अलग सोच वाला नेता माना जाता है और शुरुआत से ही दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में तनातनी दिखती रही है. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैर्केल की शरणार्थी नीति की आलोचना की तो मैर्केल ने कई मुद्दों पर ट्रंप के विचारों को आड़े हाथों लिया. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की इसलिये नजर थी कि दोनों नेता व्यापार, कारोबार, सैन्य खर्च और शरणार्थियों के प्रवेश से जुड़े मसले पर अलग-अलग राय रखते हैं.

मैर्केल पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनका जोर एक-दूसरे के बारे में बात करने की बजाय एक-दूसरे के साथ बात करने पर होगा. व्हाइट हाउस के हवाले से कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच नाटो गठबंधन को मजबूत करने, आतंकवाद और यूक्रेन विवाद को सुलझाने पर चर्चा हो सकती है. उद्योग जगत को उम्मीद है कि मैर्केल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यह समझाने में सफल रहेंगी कि एक मजबूत यूरोपीय संघ, अमेरिका के रणनीतिक और आर्थिक हितों के लिये अहम है.

बीते कई मौकों पर ट्रंप द्विपक्षीय व्यापार सौदों के लाभ पर सवाल उठा चुके हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनका जोर संरक्षणवादी नीतियों पर अधिक रहा है. बीते गुरुवार मैर्केल ने संसद में कहा था कि दुनिया के कई हिस्सों में हमें संरक्षणवादी और राष्ट्रवादी नीतियां नजर आ रही हैं लेकिन यूरोप कभी स्वयं को अलग-थलग नहीं करेगा.

एए/एमजे (रॉयटर्स, डीपीए)