1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खस्ताहाल खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा

Priya Esselborn१२ जून २०१०

भारतीय लॉन बॉल खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया है. ये खिलाड़ी सिडनी में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. आस्ट्रेलियाई अधिकारियों को यकीन नहीं है कि ये खिलाड़ी अपना खर्चा उठा सकेंगे.

https://p.dw.com/p/Np8T
तस्वीर: AP

16 खिलाड़ियों औऱ एक ट्रेनर के दल को सिडनी शनिवार को पहुंचना था. इन खिलाड़ियों को पश्चिमी सिडनी के सेंट जॉन्स पार्क बॉलिंग क्लब ने बुलाया था. इन खिलाड़ियों को इसी साल दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ट्रेनिंग दी जानी थी.

दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि इन खिलाड़ियों के पास इतने पैसे नहीं है कि ये लोग सिडनी जा कर रहें और ट्रेनिंग के बाद वापस लौट आएं.

लॉन बॉल की इस टीम के कोच आस्ट्रेलियाई नागरिक रिचर्ड गेल हैं. रिचर्ड का कहना है कि टीम की ट्रेनिंग का खर्चा भारत सरकार उठा रही है. ट्रेनिंग देने वाले क्लब के मैनेजर का पॉल गर्डलर ने बताया है कि खिलाड़ियों के आने का समय चार बार बदला गया. गर्डलर ने कहा कि इन खिलाड़ियों को एक महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहना है. इस दौरान इन्हें हर दिन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ खेलना था. भारत अभी इस खेल में नया है. इस साल दिल्ली में हुए लॉन बाल के एक मुकाबले में आठ देशों के खिलाड़ी आए थे. उनमें आस्ट्रेलिया भी एक था. मैनेजर और कोच दोनों मानते हैं कि इन लोगों वीजा दिया जाना चाहिए था. इससे खिलाड़ी बहुत कुछ सीखते औऱ उनका उत्साह बढ़ता.

रिपोर्ट: पीटीआई/एन रंजन

संपादन: ओ सिंह