1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ख़ुदा के वास्ते मामला कोर्ट पर छोड़ें: सानिया

५ अप्रैल २०१०

सानिया मिर्ज़ा ने मीडिया से अपील की है कि शोएब की शादी पर उठे विवाद को तूल नहीं देना चाहिए और मामला कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए. हैदराबाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से पुलिस ने पूछताछ की और पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया.

https://p.dw.com/p/MnJY
तस्वीर: AP

सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि वे दोनों सम्मानित परिवारों से आते हैं और अपने भावी पति को इस तरह के सवालों का सामना करते देखना बुरा अनुभव है. सानिया ने स्पष्ट किया कि शादी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है और शादी 15 अप्रैल को ही होगी. सानिया ने मीडिया से अपील की है कि उन्हें मामला कोर्ट पर ही छोड़ देना चाहिए और बिना सोचे समझे इल्ज़ाम लगाने से बचना चाहिए.

Shoaib Malik
उत्पीड़न और डराने धमकाने का आरोपतस्वीर: AP

पुलिस से पूछताछ होने के कुछ देर बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा बाहर आए और उन्होंने मीडिया को कहा कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है और वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं. शोएब ने पत्नी होने का दावा कर रही आयशा सिद्दीक़ी से कहा कि वह सामने आ कर बात क्यों नहीं कर रही है. शोएब ने पुलिस के साथ जांच में सहयोग करने की बात कही है और भरोसा दिया है कि जब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलती वह भारत छोड़ कर नहीं जाएंगे.

एसीपी द्वारका तिरुमाला राव ने बताया, "पुलिस ने शोएब मलिक से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. पुलिस ने शोएब मलिक का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया है. इमिग्रेशन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि शोएब के ख़िलाफ़ मामला दर्ज है." पुलिस के मुताबिक़ जांच के सिलसिले में पुलिस की टीम सानिया मिर्ज़ा के घर पूछताछ करने पहुंची थी.

पुलिस का कहना है कि मामले में सबूत इकठ्ठा करने की कोशिश हो रही है. शोएब जांच में सहयोग कर रहे हैं और सानिया मिर्ज़ा उनका साथ दे रही हैं. पुलिस के मुताबिक़ दोनों कह रहे हैं कि वे इस मामले की सच्चाई जानते हैं. पूछताछ के दौरान 28 साल के शोएब मलिक ने पुलिस को बताया कि उन्हें धोखे में रख कर ही आयशा से उनकी शादी कराई गई थी.

शोएब के ख़िलाफ़ आयशा सिद्दीक़ी का उत्पीड़न करने, धोखेबाज़ी से दूसरी शादी करने और मुंह बंद रखने के लिए डराने धमकाने के आरोप लगाए गए हैं. रविवार को शोएब मलिक मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि वह और सानिया 15 अप्रैल को हैदराबाद में ही शादी करेंगे. इसके कुछ ही घंटों बाद आयशा सिद्दीक़ी के पिता ने शोएब के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करा दी.

हैदराबाद पुलिस का कहना है कि एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और अब सबूत एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस क़ानूनी सलाह लेने की भी कोशिश करेगी क्योंकि शोएब पाकिस्तानी नागरिक हैं. पुलिस के मुताबिक़ केस में कुछ क़ानूनी अड़चने हैं और ऐसे में यह देखना होगा कि क्या किसी विदेशी नागरिक पर भारत से बाहर किए अपराध के लिए भारतीय दंड संहिता लागू होती है या नहीं.

इससे पहले रविवार को अपने बयान में शोएब मलिक ने आयशा मलिक के साथ निकाह की बात को ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया क्योंकि उनके मुताबिक़ यह धोख़ेबाज़ी में हुआ था. शोएब का दावा है कि जिस लड़की के उन्हें फ़ोटो दिखाए गए थे उस लड़की से वह आज तक नहीं मिले.

शोएब की मानें तो सिद्दीकी परिवार उसी लड़की को आयशा के रूप में पेश कर रहा था. उनका कहना है कि उन्होंने निकाहनामे पर यह सोचकर हस्ताक्षर कर दिए कि वह उसी लड़की से शादी कर रहे हैं जिसके फ़ोटो उन्होंने देखे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: प्रिया एसेलबोर्न