1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खाने में जहर

१९ फ़रवरी २०१३

आप बाजार में जा कर सोच समझ कर खाना खरीदते हैं. सब्जियां देखने में अच्छी हों, मांस बासी ना लगे, इन बातों का पूरा ख्याल रखते हैं. लेकिन फिर भी आपके साथ धोखा हो जाता है. इन चीजों में छिपा जहर आपकी आंखों को दिख ही नहीं पाता.

https://p.dw.com/p/17gvm
तस्वीर: picture alliance/Visionspictures

यूरोप में बीते कुछ सालों में लगातार खाने के साथ छेड़छाड़ के चौंका देने वाले मामले सामने आए हैं. इन दिनों कई मांसाहारी पकवानों में घोड़े के मांस के इस्तेमाल से बवाल मचा हुआ है. पर यह पहला मौका नहीं है. इस से पहले मुर्गी के अंडों में डाईऑक्सीन होने की खबर आई थी तो बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू ने भी लोगों को खूब परेशान किया. ऐसा नहीं है कि दिक्कत अंडे या मांस ही के साथ है. सब्जियों के ईहेक बैक्टीरिया ने भी यहां खूब बेचैनी फैलाई. सैंकड़ों किलो खीरे और टमाटर फेंके गए और फिर पता चला कि बैक्टीरिया अंकुरित दाल से आया. जानिए कब कब बना खाना जानलेवा...

रिपोर्ट को स्किप करें

रिपोर्ट

और रिपोर्टें देखें