1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खेल देखने वाले जरा टिकट भी देख लें

२ अक्टूबर २०१०

भारतीय गृह मंत्रालय ने कॉमनवेल्थ खेल देखने आने वालों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय का कहना है कि खेलों की सुरक्षा व्यवस्था सटीक और कड़ी है, बस दर्शकों को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

https://p.dw.com/p/PSkc
तस्वीर: UNI

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "खिलाड़ियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सारे प्रबंध हो चुके हैं और ये बिल्कुल सटीक हैं. अधिकारियों, दर्शकों, मेहमानों, स्वयंसेवकों और कामगारों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है."

बयान में कहा गया है कि टिकट के साथ आयोजन समिति ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं और दर्शकों को उनका ख्याल रखना होगा. इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि दिल्ली में भारी ट्रैफिक से बचने के लिए दर्शकों को स्टेडियम तक आने के कार्यक्रम की योजना पहले से ही बना लेनी चाहिए और पंक्तियों में खड़ा होने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

दिशा निर्देशों में लिखा है, "आपको अपने टिकट के साथ अपना पहचान पत्र भी लाना होगा. टिकट या पहचान पत्र के बिना किसी को भी स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी."

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि टिकट को पढ़ने के लिए फ्लैप बैरियर और आरएफ रीडर लगाए गए हैं. बयान के मुताबिक, "अगर रीडर ने टिकट या पहचान पत्र को अवैध बताया तो दोबारा कोशिश की जाएगी. लेकिन दोबारा भी टिकट को अवैध बताया जाता है तो अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी."

ऐसा भी लिखा गया है कि कई बार तकनीकी दिक्कतों के कारण रीडर को टिकट पढ़ने में कुछ परेशानी हो सकती है. ऐसी स्थिति में सुरक्षाकर्मी खुद दर्शक की पूरी जांच करेंगे. दिशा निर्देशों में यह बात भी साफ की गई है कि हर दर्शक को तलाशी और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

गृह मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें और अपनी गाड़ियां स्टेडियम तक लाने से बचें.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी