1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर और सहवाग चोटिल होने से बचे

२७ सितम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ही भारत के सामने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या खड़े होते होते रह गई. बोर्ड प्रेसीडेंट इलेविन की ओर से खेल रहे गौतम गंभीर की कलाई पर तेज गेंद लगने से चोट लगी. पर सब ठीक है.

https://p.dw.com/p/PNDC
गंभीर नहीं है चोटतस्वीर: AP

मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अक्तूबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. बोर्ड प्रेसीडेंट इलेविन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और एक तेज उछाल लेती गेंद उनकी दाहिनी कलाई से टकराई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कैच लपक लिया. गंभीर पैवेलियन जाते समय अपना हाथ सहलाते और झटकते हुए जा रहे थे.

Virender Sehwag
तस्वीर: UNI

एहतियात बरतते हुए गौतम गंभीर को चंडीगढ़ में एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनके हाथ का एमआरआई किया गया. गौतम गंभीर को अस्पताल ले जाने वाले एक डॉक्टर ने बताया, "हमने उनके हाथ का एमआरआई किया है. लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई खास चोट नहीं लगी है. हम किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे. चिंता की कोई बात नहीं है."

कुछ ऐसी ही मुश्किल अभ्यास कर रहे वीरेंद्र सहवाग को भी झेलनी पड़ी. ईशांत शर्मा की गेंद सहवाग के पांव पर जाकर लगी जिसके बाद उन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया. वैसे सहवाग ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया. सहवाग से जब पूछा गया कि क्या उनके घुटने पर चोट लगी है तो उन्होंने पूछा, "कौनसा घुटना."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ ही दिन बचे हैं और सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, जहीर खान, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि खिलाड़ियों की मेहनत देखकर वह काफी खुश हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और मुरली विजय दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में हिस्सा ले रहे हैं और वह टीम का जल्द ही हिस्सा बनेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन