1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर मुद्दों पर आधारित कला को समझें

समरा फातिमा२३ नवम्बर २०१५

जयपुर आर्ट समिट में प्लास्टिक की गाय पर विरोध के बाद पुलिस आयोजकों को थाने ले गई और उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की. कलाकार सिद्धार्थ करारवल ने डीडब्ल्यू से बातचीत में बताया कि उन्होंने क्या सोचकर यह इंस्टॉलेशन बनाया था.

https://p.dw.com/p/1HAq5
Symbolbild Armut in Indien
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

[No title]

कलाकार सिद्धार्थ करारवल ने यह गाय संदर्भ आर्ट रेसिडेंसी के दौरान तैयार की थी जिसे जयपुर आर्ट समिट में दिखाया जाना था. कलाकारों के साथ बुरे बरताव और प्लास्टिक इंस्टॉलेशन को नीचे उतार कर उसे तोड़फोड़ देने की घटना पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर खेद जताया है. राजस्थान के पुलिस कमिश्नर ने कलाकारों से माफी मांगी और बजाज नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ महेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया.

इस विषय पर आप क्यो सोचते हैं, नीचे दिए बॉक्स में अपनी राय साझा करें.