1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्मी में झुलसा भारत, अब तक 106 की मौत

२६ अप्रैल २०१०

झुलसा देने वाली गर्मी ने रविवार को उड़ीसा में और 34 लोगों की जान ले ली. देश के दूसरे हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है जिससे अब तक 106 लोग मारे गए हैं. उत्तर भारत में भी कई जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है.

https://p.dw.com/p/N640
गर्मी से राहत के तरीक़ेतस्वीर: picture-alliance / dpa

उड़ीसा में गर्मी से मौत के ताजा मामले क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल, गंजम, मयूरभंज, सुंदरगढ़, जजपुर और बालासोर में सामने आए हैं. उड़ीसा में सबसे ज्यादा तापमान संबलपुर जिले में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

Bildgalerie Extremes Wetter in Europa Italien 2
तस्वीर: AP

इसके अलावा दिन के वक्त हीराकुंड और अंगुल में 43.8 डिग्री, सुंदरगढ़ में 43.5 डिग्री और बालनगीर में 43.4 डिग्री तापमान में लोग झुलस रहे हैं. वहीं पड़ोसी महाराष्ट्र के विदर्भ और चंद्रपुर जैसे इलाकों में 44.5 डिग्री तापमान के साथ लोगों का बुरा हाल है. नागपुर और वर्धा में पारा 44.1 डिग्री तक जा पहुंचा है.

उत्तर भारत में भी गर्मी से कोई राहत नहीं है. राजस्थान के चुरू में तापमान 43.3 डिग्री को छू चुका है तो बीकानेर में 42.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 42.5 डिग्री, जैसलमेर में 42.2 डिग्री और कोटा में 41.9 डिग्री तापमान के कारण लोग बेहाल हैं. राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधियां भी चल रही हैं. भरतपुर जिले में एक महिला की उस वक्त मौत हो गई, जब आंधी में छत पर रखी टिन उसके ऊपर आ गिरी.

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान हिसार में 42.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. उधर भिवानी में भी दिन के वक्त 40.2 डिग्री की तपिश महसूस की गई. अंबाला और करनाल में पारे की ऊंचाई 38.8 और 38.4 डिग्री दर्ज की गई.

पटियाला में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री तक जा पहुंचा है तो लुधियाना में 38.3 डिग्री और अमृतसर में 38.8 डिग्री तापमान से लोग बेहाल दिखे. उधर चंडीगढ़ में भी शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान दो डिग्री बढ़कर 37.6 डिग्री तक जा पहुंचा.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री दर्ज किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़