1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुरु बनेंगी नवरातिलोवा

२० जनवरी २०१४

बोरिस बेकर और स्टीफेन एडबर्ग के बाद अब मार्टिना नवरातिलोवा भी पेशेवर ट्रेनर करियर शुरू करने की सोच रही हैं. उन्होंने खुद यह बहस यह कहकर शुरू कराई है कि उन्हें प्रशिक्षण देने में मजा आता है.

https://p.dw.com/p/1Atgq
तस्वीर: picture-alliance/dpa

18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी नवरातिलोवा ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कहा, "मुझे कोच करना पसंद है, खिलाड़ियों की मदद करना पसंद है. इसमें स्तर कोई मायने नहीं रखता." लेकिन इसके बावजूद मार्टिना नवरातिलोवा टॉप लेवल की खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने को प्रथामिकता दे रही हैं. उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा योगदान मैं टॉप लेवल पर दे सकती हूं. वहां मैं खुद खेल चुकी हूं, उसके बारे में मुझे पता है."

पिछले हफ्तों में जर्मन टेनिस दिग्गज और छह बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले बोरिस बेकर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को प्रशिक्षण देना शुरू किया है. इसके अलावा इवान लेंडल ब्रिटेन के एंडी मरे को ट्रेनिंग दे रहे हैं जबकि स्वीडन के स्टीफन एडबर्ग स्विस स्टार रोजर फेडरर को प्रशिक्षण दे रहे हैं. खुद नंबर एक रह चुके एडबर्ग का फेडरर के बारे में कहना है, "टेनिस के लिहाज से वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन हमेशा छोटी छोटी चीजें होती हैं, जिन पर काम किया जा सकता है." टॉप के खिलाड़ी इस समय अपना हुनर तराशने के लिए दिग्गजों का सहारा ले रहे हैं.

मेलबर्न पहुंची नवरातिलोवा ने कहा है कि उन्हें कुछ ऑफर मिले हैं, लेकिन उसमें कोई भी अभी ठोस नहीं है, "मुझे भरोसा है कि कुछ और टेलिफोन आएंगे और मैं कभी न कभी किसी न किसी के बॉक्स में बैठूंगी." 57 वर्षीया पूर्व चैंपियन के लिए यह बात मायने नहीं रखती कि वे किसी मर्द खिलाड़ी को ट्रेनिंग देंगी या किसी महिला खिलाड़ी को, "मुख्य बात यह है कि जोड़ा सही हो."

इस समय कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में टॉप खिलाड़ियों की मदद के लिए दर्शक दीर्घा में दिख रहे हैं. तीन बार विंबलडन जीतने वाले बोरिस बेकर, स्टीफन एडबर्ग और इवान लेंडल के अलावा मार्टिना हिंगिस विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली जर्मनी की सबीने लिजिकी को ट्रेनिंग दे रही हैं.

एमजे/एजेए (एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी