1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लैमर के बीच पेरिस फैशन वीक शुरु

२८ सितम्बर २०१०

फैशन का ट्रेंड तय करने में जो शहर अहम भूमिका अदा करते हैं, उनमें पेरिस भी सबसे ऊपर के पायदनों पर आता है. इसीलिए पेरिस फैशन वीक का सबको इंतजार रहता है. मंगलवार को शुरू हुआ फैशन का यह मेला.

https://p.dw.com/p/POSq
फैशन पेरिस कातस्वीर: picture alliance/dpa

फैशन अब रोड शो बन चुका है. इस साल मिलान में इसकी शुरुआत हुई, फिर न्यूयॉर्क, वहां से लंदन, और अब पेरिस. कुछ चेहरे पुराने हैं तो कुछ नए. मसलन पिएरे कार्दां 88 साल के हो चुके हैं, केनजो पेरिस में अपनी चालीसवीं वर्षगांठ मना रहे हैं, तो अमेरिका से 29 साल के जैक पोसेन आ रहे हैं. इस शो के पारखियों पर दारोमदार है कि अगले साल गर्मी के मौसम में दुनिया की मशहूर सुंदरियां क्या पहनेंगी.

BdT Modemesse New York Painted fashion
न्यूयार्क में जैक पोसेन का फैशनतस्वीर: AP

नौ दिनों तक यह फैशन शो चलने वाला है और इसके औपचारिक कार्यक्रम में 91 कैटवॉक शामिल किए गए हैं. औपचारिक कार्यक्रम में अगर कोई फैशन नहीं दिखता है, तो शाम की अनेक पार्टियों में उन्हें देखा जा सकेगा. दिखेंगे क्लासिकीय फैशन हाउसों के प्रतिनिधि भी - बालेनसियागा, बालमेइन, सेलिने या गिवेंची, और कुछ ऐसे नाम, जिन्हें हम अभी नहीं जानते हैं, अगले सालों में जानेंगे. कुछ नाम मशहूर तो हैं, लेकिन पेरिस में पहली बार, मिसाल के तौर पर ब्रिटेन की सैरा बर्टन. अपने वर्तमान रूप में पेरिस फैशन वीक 1973 में शुरू हुआ था. वह इस साल अपनी 37 वीं वर्षगांठ मना रहा है.

पेरिस फैशन वीक में पूरब के फैशन के भी प्रतिनिधि होंगे. ऑस्ट्रेलिया से कोलेटे डिन्निगान, और जापान से तीन फैशन डिजाइनर - इस्से मियाके, योहजी यामामोतो, और जुन्या वातानाबे, जिनका दावा है कि मिशेल ओबामा तक उनकी फैन हैं.

Michelle Obama in Dänemark
जुन्या वातानाबे की फैनतस्वीर: AP

और 20 साल बाद यह फैशन वीक लुव्र म्युजियम के सामने अपने परंपरागत स्थान में नहीं होगा. फैशन वीक के लिए इस बार ग्रां पैले महल के सामने एक आलीशान टेंट बनाया गया है.

6 अक्टूबर तक दिखाया जाएगा कि सन 2011 की गर्मियों में फैशन कैसा रहेगा, मौसम कैसा भी हो. और ठिठुरते जाड़े में लोगों को इंतजार रहेगा, कब दिखेंगे ये फैशन, उनको पेश करने वाली सुंदरियां.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार