1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर की रखवाली के लिए अजगर पाल लिया!

१२ अगस्त २०१०

कुत्तों को घर की रखवाली करते तो आपने अकसर देखा होगा, लेकिन सांप किसी घर के बाहर बैठा रखवाली करता नजर आए तो आप क्या कहेंगे! रोम की पुलिस को तो और बड़ा झटका लगा. उसने एक घर पर छापा मारा तो वहां अजगर कुंडली मारे बैठा मिला.

https://p.dw.com/p/OixQ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह अजगर महोदय वहां एक तरह से नौकरी कर रहे थे. इनका काम था कोकीन की रखवाली करना और ऐसे ग्राहकों को डराना जो पैसे नहीं देते. छापे के दौरान जब पुलिस नशीले पदार्थों के तस्करों के इस घर में घुसी तो एक वफादार रखवाले की तरह तीन मीटर लंबे अजगर ने पुलिस पर हमला कर दिया.

उस वक्त तस्कर घर में ही बैठे कोकीन को बांटने के लिए तैयार कर रहे थे. अजगर के हमले से पुलिस वाले घबरा गए. उन्होंने अजगर को काबू करने के लिए वन पुलिस के अधिकारियों को बुलाना पड़ा.

लेफ्टिनेंट लूका गेलोरमिनो ने बताया, "जब हम अंदर गए, तो हमने उस जानवर को दरवाजे के पीछे ठीक उसी तरह बैठे पाया जैसे एक रखवाली करने वाला कुत्ता बैठता है."

लूका ने कहा कि यह सांप अपने नीचे 200 ग्राम शुद्ध कोकीन दबाए बैठा था और जांच के आधार पर कह सकते हैं कि इसे नशीले पदार्थों की रखवाली की ट्रेनिंग दी गई. इसे और ज्यादा आक्रामक बनाने के लिए सात दिन तक भूखा रखा गया. बाद में जब इसे खाने के लिए मुर्गा दिया गया तो यह शांत हो गया.

वन अधिकारियों के मुताबिक यह अजगर गिनी से आया है और इसकी कीमत काफी ज्यादा है. पकड़ने के बाद इसे रोम के जू में छोड़ दिया गया. पुलिस ने इस छापे में 12 लोगों को गिरफ्तार किया और करीब पांच किलो कोकीन बरामद की.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार