1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर लौटाए गए अमेरिकी सुरक्षा एजेंट

२६ मार्च २०१४

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के तीन एजेंटों को राष्ट्रपति ओबामा की नीदरलैंड्स यात्रा से पहले ही घर लौटा दिया गया. इन तीनों पर अनुशासन भंग करने के आरोप हैं, इनमें से एक को एम्सटरडम के होटल में नशे की हालत में पाया गया.

https://p.dw.com/p/1BWCH
तस्वीर: Reuters

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एड डोनोवन ने इस मामले में ज्यादा जानकारी न देते हुए कहा कि यह घटना सोमवार को राष्ट्रपति के नीदरलैंड्स पहुंचने से पहले हुई. तीनों को अनुशासन तोड़ने के मामले में सजा के तौर पर छुट्टी पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा किसी भी हाल राष्ट्रपति की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता.

हाल में यह इस तरह की तीसरी घटना है, जिसने एजेंसी की साख पर बट्टा लगाया है. इससे पहले हुए दो मामलों में एक में यौनकर्म और दूसरे में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. एजेंसी इस बात पर जोर देती आ रही है कि उनके यहां अनुचित बर्ताव के प्रति किसी तरह की सहनशीलता नहीं है. दिसंबर में अमेरिकी सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल की रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें सीक्रेट सर्विस के भीतर दुर्व्यवहार जैसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं.

अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इन तीनों एजेंट्स को वापस दफ्तर भेज दिया गया. बाद में अखबार ने लिखा कि इन्हें सजा के तौर पर छुट्टी पर भेज दिया गया है. इन एजेंट्स का काम राष्ट्रपति पर किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उनकी रक्षा और जवाबी कार्रवाई करना है. नाम की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर मामले के एक जानकार ने बताया कि एक एजेंट को होटल के कर्मचारी ने बुरी तरह नशे की हालत में पाया. उसने उसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को दी. अन्य दो पर आरोप है कि उन्होंने उसकी मदद की स्थिति में होते हुए भी उसे काबू में करने की कोशिश नहीं की. राष्ट्रपति की किसी भी विदेश यात्रा से पहले सीक्रेट सर्विस के एजेंटों के साथ अधिकारियों की एक टीम उनसे पहले उस जगह के लिए रवाना कर दी जाती है ताकि सुरक्षा संबंधी सभी इंतजामों का ख्याल रखा जा सके.

इससे पहले अप्रैल 2012 में एक अन्य मामले में कोलंबिया में 13 एजेंटों और अधिकारियों पर विदेशी महिलाओं के साथ बैठकर शराब पीने का आरोप था. ये महिलाएं भी उसी होटल में रुकी थीं, जहां ये एजेंट राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले ठहराए गए थे. होटल में देर रात तक शराब पीने के बाद उनपर उन महिलाओं समेत कुछ यौन कर्मियों को भी होटल लाने का आरोप था. इसके बाद इन पर कार्रवाई हुई.

इस मामले के बाद अमेरिकी सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल द्वारा तैयार 145 पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया कि एजेंसी में उन्हें किसी तरह के आपत्तिजनक व्यवहार के प्रमाण नहीं मिले. घटना के बाद एजेंसी ने नए नियम लागू किए. इसके तहत विदेशी नागरिकों को उस होटल में लाने पर भी रोक लगा दी गई जहां एजेंट रुके हों.

एसएफ/एएम (एपी)