1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घायल हुए ओबामा, 12 टांके

२७ नवम्बर २०१०

पिछले कुछ दिन बराक ओबामा के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. मध्यावधि चुनावों में हार, उत्तर कोरिया की अदावतें या फिर अफगानिस्तान की मुसीबतें, ओबामा की राजनीति कई मोर्चों पर चोट खा रही है. इन सबसे उलझते ओबामा खुद भी चोट खा बैठे.

https://p.dw.com/p/QJha
वैक्सीन लेते ओबामा की पुरानी तस्वीरतस्वीर: picture alliance / Photoshot

एक दोस्ताना बास्केटबॉल मैच के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को इतनी ज्यादा चोट लगी कि उनके होंठ पर 12 टांके आए. ओबामा अपने परिवार के कुछ सदस्यों और निजी सहयोगी रेगी लव के साथ बास्केट बॉल खेल रहे थे. खेल के दौरान किसी खिलाड़ी की कोहनी उनके होंठ पर लगी और होंठ कट गया. उन्हें फौरन व्हाइट हाउस की पहली मंजिल पर स्थित चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया.

APEC-Gipfel 2010 in Japan Yokohama
तस्वीर: AP

चोट सामान्य से थोड़ी सी गंभीर थी इसलिए डॉक्टरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लोकल एनेस्थीसिया देना जरूरी समझा. उसके बाद उन्होंने टांके लगाए. हालांकि डॉक्टरों ने जरूरत से ज्यादा टांगे लगाए ताकि निशान रहने की संभावना को कम से कम किया जा सके.

व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि किस खिलाड़ी की कोहनी से ओबामा को चोट लगी. हालांकि अमेरिकी मीडिया में इस तरह की बातें आई हैं कि उस खिलाड़ी के नाम को ज्यादा दिन तक छिपाकर नहीं रखा जा सकता.

इस खेल के दौरान ओबामा के साले क्रेग रॉबिन्सन भी मौजूद थे. रॉबिन्सन ऑरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केट बॉल टीम के कोच हैं. हालांकि वह खेल में शामिल नहीं हुए लेकिन उनका बेटा उन 10 खिलाड़ियों में शामिल था जो घटना के वक्त कोर्ट पर मौजूद थे. बाकी किसी खिलाड़ी का नाम जाहिर नहीं किया गया है.

बराक ओबामा बास्केट बॉल को काफी पसंद करते हैं और खूब खेलते हैं. कहा जाता है कि उनका पिकअप काफी अच्छा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें