1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घूस लेने के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई रेस्तरां मैनेजर गिरफ्तार

२२ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया में एक रेस्तरां मैनेजर को भारतीय छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलीपीनी मूल के रेस्तरां मैनेजर ने 15 छात्रों से 20 हज़ार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर वसूले.

https://p.dw.com/p/ORDL
तस्वीर: AP

मैनेजर ने इन छात्रों को सिडनी की एक फास्टफूड बेचने वाली दुकान में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था. 47 साल का ये मैनेजर फास्टफूड आउटलेट हंगरी जैक्स में मई 2008 से फरवरी 2010 के बीच रेस्तरां के लिए स्टाफ की नियुक्तियों का इंचार्ज था. मैनेजर पर भ्रष्टाचार की 14 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मैनेजर ने जिन 15 छात्रों से घूस लिया वो सभी भारतीय हैं. इनमें से ज्यादातार की उम्र 20-22 साल के बीच है. इन छात्रों ने पार्टटाइम नौकरी पाने के लिए 500 से 3500 ऑस्ट्रेलियाई डालर मैनेजर को दिए. इनमें से कुछ को तो नौकरी मिली लेकिन बहुत कम दिनों के लिए जबकि एक छात्र को कोई काम नहीं मिला. मैनेजर ने छात्रों को यकीन दिलाया कि काम पाने के लिए इतने पैसे देना ऑस्ट्रेलिया में सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है.

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी साइमन हार्डमैन ने बताया कि छात्रों को ऑस्ट्रेलिया के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने वही किया जो उनसे कहा गया. साइमन ने ये भी बताया कि एक स्टाफ को पैसे देकर नौकरी मिली थी और उसी ने बाकी छात्रों को मैनेजर से मिलवाया. पुलिस को शक है कि मैनेजर के जाल में कुछ और छात्र भी फंसे होंगे पुलिस ने ऐसे छात्रों से सामने आने को कहा है. रेस्तरां से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है और आगे भी जिस मदद की जरूरत होगी देगा. रेस्तरां ने ये भी कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीज़ा नियमों के मुताबिक काम देना जारी रखेगा और रेस्तरां के काम में वो उनके योगदान की कद्र करते हैं. इस बीच मैनेजर को ज़मानत मिल गई है और उसे अगले महीने कोर्ट में हाजिर होना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा