1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चर्च हमलों में बीजेपी, संघ को क्लीन चिट

२८ जनवरी २०११

कर्नाटक के चर्चों पर हमले में सत्ताधारी बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का कोई रोल नहीं था. जस्टिस सोमशेखर कमीशन की रिपोर्ट यही कहती है, जिसने 2008 की दुखद घटना के बाद बीजेपी और संघ को क्लीन चिट दे दी.

https://p.dw.com/p/106OC
हिन्दू संगठनों को क्लीन चिटतस्वीर: AP

कमीशन ने शुक्रवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. इसमें कहा गया है, "ईसाइयों की याचिका में कही गई बात की कोई बुनियाद नहीं कि बीजेपी, संघ परिवार या राज्य सरकार किसी भी तरह, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, चर्चों पर हुए हमलों में शामिल रही."

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों ने हिन्दुओं की बेइज्जती करने वाले पर्चे बांटे और इसके अलावा धर्मांतरण के लिए उकसावे की वजह से ही चर्चों पर हमले किए गए.

मैंगलोर, उडुपी, चिकमंगलूर, कोलार, चिक्काबल्लापुर, बेल्लारी और दावणगेरे में सितंबर 2008 में चर्चों पर हमले किए गए. कमीशन की रिपोर्ट में कहना है कि अधिकारियों ने पूजाघरों पर ताले लगाए, जो पहली बार हुआ और जो सही नहीं था.

रिपोर्ट पेश किए जाते वक्त राज्य के गृह मंत्री आर अशोक और कानून मंत्री एस सुरेश कुमार भी मौजूद थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें