1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांसलर कोल को स्पायर में दफनाया गया

१ जुलाई २०१७

पूर्व जर्मन चांसलर हेल्मुट को स्पायर के कैथीड्रल के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. कैथीड्रल में हुए प्रार्थना समारोह के बाद करीबी दोस्त और परिवार के लोगों की मौजूदगी में कोल को दफन किया गया.

https://p.dw.com/p/2flyW
Speyer Dom Trauerfeierlichkeiten für Altkanzler Kohl
तस्वीर: Reuters/A. Dedert

इससे पहले हेल्मुट कोल का शव स्ट्रासबुर्ग में हुए यूरोपीय शोक समारोह के बाद उनके अपने शहर लुडविषहाफेन होते हुए स्पायर पहुंचाया गया, जहां शहर के प्रसिद्ध कैथीड्रल में प्रार्थना सभा हुई. प्रार्थना सभा में करीब 1500 आमंत्रित अतिथियों ने हिस्सा लिया. अपने प्रवचन में स्पायर कैथीड्रल के बिशप कार्ल हाइंत्स विजेमन ने जर्मन एकीकरण के जनक और यूरोपीय एकता के समर्थक के रूप में कोल के योगदान पर जोर दिया. बिशप ने कहा कि अत्यंत धार्मिक प्रवृति वाले कोल के लिए दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू थे. यूरोपीय समुदाय के साथ जुड़ी जर्मन एकता हमेशा उनके नाम के साथ जुड़ी रहेगी.

स्पायर में हुए समारोह में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, चांसलर अंगेला मैर्केल और राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर सहित बहुत से प्रमुख राजनीतिज्ञों ने हिस्सा लिया.

Speyer Dom Trauerfeierlichkeiten für Altkanzler Kohl
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz

समारोह का अंत जर्मन सेना बुंडेसवेयर की टुकड़ी द्वारा दिये गये मानद समारोह के साथ हुआ. सैनिकों ने शोक संगीत और राष्ट्रीय धुन बजायी. इस समारोह के दौरान जर्मन झंडे में लिपटा हेल्मुट कोल का ताबूत कैथीड्रल के सामने डोमप्लात्स पर रखा गया था.

पुलिस के अनुसार करीब तीन हजार लोगों ने लुडविषहाफेन और स्पायर में कोल की शोक यात्रा में हिस्सा लिया. स्पायर में 2000 लोगों ने बड़े मोनिटर पर कैथीड्रल में हुई प्रार्थना सभा देखी.

पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का 16 जून को लुडविषहाफेन में अपने घर पर निधन हो गया था. सीडीयू राजनीतिज्ञ कोल 1982 से 1998 तक जर्मनी के चांसलर थे और उन्हीं के कार्यकाल में बर्लिन की दीवार गिरी, जर्मनी का एकीकरण हुआ और शीतयुद्ध की समाप्ति हुई. वे अब तक जर्मनी के सर्वाधिक अवधि तक चांसलर रहने वाले नेता हैं. 

एमजे/एके (डीपीए, ईपीडी)

Speyer Dom Trauerfeierlichkeiten für Altkanzler Kohl
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kusch