1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के वुहान में क्या 10 गुना ज्यादा कोरोना के मामले थे

३० दिसम्बर २०२०

चीन के वुहान में कोरोना वायरस के जितने मामले आधिकारिक तौर पर दर्ज हुए, वास्तव में उससे 10 गुना ज्यादा मामले थे. वुहान के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

https://p.dw.com/p/3nN0e
China | Coronavirus | Trauer um Wuhan Li Wenliang
तस्वीर: AP Photo/picture alliance

चीन के वुहान शहर के मीट बाजार में ही कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था. अब चायनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 19 अप्रैल तक वुहान के 1.1 करोड़ लोगों में से 4.4 फीसदी लोगों में कोविड 19 पैदा करने वाले वायरस की एंटीबॉडी विकसित हो गई थी. इसका मतलब है कि अप्रैल के आखिर तक तक वुहान में 480,000 लोगों को संक्रमण हो चुका था. हालांकि तब तक आधिकारिक आंकड़ों में शहर के लिए यह संख्या सिर्फ 50,000 ही बताई गई थी.

इस वायरस से निपटने के लिए शुरुआत में लापरवाही के लिए देश के भीतर और बाहर चीन की काफी आलोचना हुई है.  शुरुआती महीनों में इस वायरस की जानकारी देने वालों का मुंह उच्च स्तर के राजनेताओं की सलाह पर बंद भी कराया गया. चीन ने जनवरी में कोई मामला नहीं होने की बात कही.

China Journalistin Zhang Zhan
झांग झान को चार साल के कैद की सजा हुई है.तस्वीर: YOUTUBE/AFP

सोमवार को ही सिटिजन जर्नलिस्ट झांग झान को चार साल के लिए कैद की सजा सुनाई गई. उनका कसूर यह है कि उन्होंने महामारी के दौर में वुहान के अंदरूनी हालात के बारे में रिपोर्टिंग की थी.

कॉउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के सीनियर फेलो हुआंग यानझंग का कहना है कि सीडीसी के आंकड़ों के कारण जो अंतर दिख रहा है, "वह संभावित कम रिपोर्टिंग की ओर इशारा करता है जो जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरुआत में मची अफरातफरी के कारण हुआ हो सकता है, तब बड़ी संख्या में लोगों का या तो टेस्ट ही नहीं हुआ या फिर कोविड-19 के लिए सही टेस्ट नहीं हुआ."

कम मामले क्यों

सीडीसी के सेरोलॉजिकल एक्सपर्ट क्विन यिंग ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि आंकड़ों में जो अंतर दिख रहा है वो सिर्फ चीन में ही नहीं है. यिंग ने कहा, "कई देश पहले ही इस तरह के सेरोलॉजिकल सर्वे प्रकाशित कर चुके हैं और...ज्यादार मामलों में एंटीबॉडीज के साथ पाए गए लोगों की संख्या संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या से कई गुना ज्यादा है. तो इस तरह का अंतर काफी व्यापक है."

सीडीसी ने यह भी बताया है कि वुहान के बाहर हुबई प्रांत के केवल 0.44 फीसदी आबादी में ही वायरस के एंटीबॉडीज मिले. इससे पता चलता है कि शहर में 77 दिन के लॉकडाउन ने इस बीमारी को फैलने से रोक मदद की होगी. ये आंकड़े देश भर में 34,000 लोगों पर अप्रैल में किए सर्वे के बाद तैयार किए गए हैं जिन्हें सोमवार की शाम जारी किया गया.

China Wuhan | Coronavirus | Temperaturmessung
वुहान में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए काफी सख्ती की गई.तस्वीर: Getty Images/AFP/H. Retamal

चीन बिना रोग के लक्षण वाले संक्रमणको आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं करता. संक्रमित लोगों की कुल संख्या और वास्तविक संख्या में अंतर का एक कारण यह भी हो सकता है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक बुधवार तक देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 87,027 है जबकि 4,634 लोगों की मौत हुई है.

चीन ने देश के भीतर वायरस के फैलाव को काफी हद तक रोक लिया और वो दुनिया की अकेली ऐसी प्रमुख अर्थव्यवस्था है जिसमें वृद्धि हुई है क्योंकि यहां कारोबार और घरेलू यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था. हुआंग का कहना है, "यहां तक कि वुहान में भी संक्रमण की दर उतनी ऊंची नहीं जितनी कि न्यूयॉर्क सिटी में. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की नियंत्रण की कोशिशें तेज और असरदार थीं." अधिकारियों ने संक्रमण फैलने की छोटी घटनाओं के बाद भी उसे रोकने के लिए करोड़ों लोगों के परीक्षण किए.

एनआर/एके(एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore