1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन को उम्मीद, सफल होंगे कॉमनवेल्थ खेल

२८ सितम्बर २०१०

चीन ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कॉमनवेल्थ खेल सफलतापूर्वक आयोजित कर सकता है. कॉमनवेल्थ खेल शुरू होने में पांच दिन बचे हैं लेकिन इन्हें लेकर भारत को दुनिया भर में आलोचना झेलनी पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/POj3
तस्वीर: picture alliance/dpa

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चियांग यू ने कहा, "भले कोई भी देश बड़े खेल आयोजन कराए, यह बड़ी चुनौती तो होती ही है. मुझे लगता है कि भारत सरकार ने खेलों की मेजबानी के लिए बहुत प्रयास किए हैं. उम्मीद करते हैं कि दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल सफल होंगे."

भारत पर दिल्ली के खेलगांव में खराब सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप लग रहे हैं. चीन की प्रतिक्रिया इसलिए भी अहम है क्योंकि भारतीय आयोजकों ने 2008 के ओलंपिक खेलों से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया था. वहीं बीजिंग ओलंपिक खेलों की दुनिया भर में सराहना हुई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारत की तैयारियां शुरू से ही सवालों के घेरे में रही हैं.

चीन इसी साल नवंबर में कुआंगछु में एशियाई खेलों की मेजबानी भी करने जा रहा है. चीनी आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन बीजिंग ओलंपिक से भी शानदार बनाने की कोशिश हो रही है. 12 से 27 नवंबर तक होने वाले इन खेलों के लिए खेलगांव तैयार हैं जिसमें दुनिया भर के 40 हजार खिलाड़ी, कोच, तकनीकी स्टाफ और मीडिया कर्मियों को रखा जा सकता है.

कुआंगछू के मेयर और आयोजन समिति के उप महासचिव शु रुइशेंग के हवाले से स्थानीय मीडिया ने हाल ही में लिखा, "एशियाई खेलों के लिए तैयार की गई सुविधाएं बीजिंग ओलंपिक खेलों से कहीं बेहतर हैं. बहुत हरा भरा माहौल है जो खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें