1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'चीन से निपटने के लिए तैयार रहे अमेरिका'

२० दिसम्बर २०१०

एक अमेरिकी सांसद ने अपनी सरकार को चीन से सावधान रहने की सलाह दी है. विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने परमाणु हथियारों की कटौती के बारे कहा, कि अमेरिका को चीन की बढ़ती ताकत और उसके परिणामों के लिए तैयार रहना होगा.

https://p.dw.com/p/Qgvl
तस्वीर: picture-alliance / dpa

जापान के बाद अमेरिका में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत बेचैनी पैदा करने लगी है. सोमवार को रिपब्लिकन सांसद मिच मैककोनेल ने कहा, ''हम अल कायदा को निष्क्रिय करने में लगे हुए. लेकिन हमें आने वाले दशकों में देश के सामने आने वाले खतरों के लिए भी योजना बनानी चाहिए. प्रशांत महासागर के क्षेत्र में चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य ताकत के लिए लड़ाकू विमान और नौसेना की जरूरत पड़ेगी.''

मैककोनेल ने यह बात संसद के भीतर कही. अमेरिका में इस वक्त परमाणु हथियारों की संख्या घटाने की तैयारी चल रही है. वॉशिंगटन चाहता है कि रूस के नई स्टार्ट संधि के लिए परमाणु हथियार नियंत्रण करार में संसोधन किया जाए.

विपक्षी पार्टी इसका विरोध कर रही है. रिपब्लिकन सांसद ने दलील दी है कि एशियाई प्रशांत महासागर इलाके में चीन की बढ़ती ताकत को काबू में करने अमेरिका को अपना प्रभाव बढ़ाना होगा.

चीन की ताकत से जापान भी सहम गया है. जापान ने पिछले हफ्ते ही अपनी सुरक्षा नीति में बड़े बदलाव किए. शीत युद्ध के बाद जापान ने पहली बार अपनी सेना की ताकत बढ़ाने और उसका अत्याधुनिकरण करने की योजना बना चुका है. जापान खुलकर चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति पर चिंता जता चुका है. वह अमेरिका से दोस्ती और मजबूत करना चाहता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें