1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुनाव में किस्मत आजमाते सितारे

२५ अप्रैल २०१४

चुनावों में कलाकारों के जरिए पार्टियां अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश करती हैं और कई बार कामयाब भी होती हैं. इस चुनाव में भी कई चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1BoS1
तस्वीर: UNI

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत लगभग सभी दलों ने अन्य चुनावों की तरह इस आम चुनाव में भी फिल्मी कलाकारों का सहारा लिया है. कांग्रेस ने कम से कम छह फिल्मी हस्तियों और बीजेपी ने उससे ज्यादा नौ कलाकारों को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी दो प्रमुख हस्तियों को वामपंथी गढ़ को ध्वस्त करने के इरादे से चुनावी जंग में उतारा है. समाजवादी पार्टी, जेडीयू और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी ऐसा करने वाली पार्टियों की सूची में शामिल हैं. राजनीति में धूमकेतू की तरह आने वाली आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है. 'आप' ने कलाकारों को लोकसभा में उपस्थिति दर्ज कराने की नीयत से टिकट दिया है.

गाजियाबाद से राज बब्बर

लगभग 140 भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री और अन्नाद्रमुक की राजनीति की स्तंभ जे जयललिता खुद तो चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन तमिलनाडु में वह लोकसभा चुनाव की बागडोर संभाल रही हैं. पचास से अधिक तमिल फिल्मों के सुपर स्टार विजयकांत डीएमके की तरफ से झंडा बुलंद कर रहे हैं. मशहूर कला फिल्म उमराव जान, मजदूर और इंसाफ का तराजू से हिन्दी सिनेमा में छा जाने वाले अभिनेता राज बब्बर को कांग्रेस ने इस बार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में वह इसी पार्टी के टिकट पर फिरोजाबाद से चुने गए थे.

बागी और सुहाग जैसी फिल्मों से चर्चित हुईं नगमा को कांग्रेस ने मेरठ संसदीय सीट का प्रत्याशी बनाया है. नगमा ने अपने प्रचार के दौरान भी सुर्खियां बटोरी. भोजपुरी अभिनेता रवि किशन जौनपुर से और उड़िया फिल्म कलाकार विजय मोहंतो को कांग्रेस ने भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Indien Parteien Smriti Irani von Bharatiya Janata Party
अमेठी से चुनाव मैदान में स्मृति ईरानीतस्वीर: PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images

पटना साहिब से शॉटगन

टीवी कलाकार कुणाल सिंह बिहार के पटना साहिब से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने बिहारी बाबू उर्फ शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से पटना साहिब क्षेत्र से टिकट दिया है. पिछले चुनाव में भी सिन्हा को जीत हासिल हुई थी. शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता ने 2009 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के विजय कुमार को मात दी थी.

शोले और क्रांति जैसी सफल फिल्मों में अभिनेत्री रही हेमा मालिनी को बीजेपी ने इस बार मथुरा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी से है. मेरा गांव मेरा देश, खून पसीना और राजपूत से ख्याति पाने वाले अभिनेता विनोद खन्ना को बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से दोबारा किस्मत आजमाने के लिए उतारा है. 2009 के लोकसभा चुनाव में विनोद खन्ना जीत का स्वाद नहीं चख पाए थे. संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बप्पी लाहिड़ी पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

राहुल की स्मृति से टक्कर

वहीं टीवी धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से चर्चित हुईं स्मृति इरानी अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दो दो हाथ कर रही हैं. अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. राहुल गांधी पिछले दो लोकसभा चुनावों से यहां से जीत रहे हैं और पिछले चुनाव में तो वह भारी मतों से निर्वाचित हुए.

हेराफेरी फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को लोटपोट करा देने वाले अभिनेता परेश रावल अहमदाबाद से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मशहूर अभिनेत्री किरण खेर चंडीगढ़ सीट से लोकसभा जाने की उम्मीद में हैं. अनुपम खेर की पत्नी किरण का मुकाबला कांग्रेस के पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी की चर्चित उम्मीदवार गुल पनाग से है.

वैसे लखनऊ सीट से आप के जावेद जाफरी मैदान में हैं. इसी सीट से बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. फिल्म राजनीति और गंगाजल जैसी मशहूर फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा को जेडीयू ने बिहार की बेतिया सीट में जनता की अदालत में उतारा है. वहीं एमएनएस ने अभिनेता महेश मांजरेकर को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से और राष्ट्रीय लोकदल ने प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. 16 मई को ही पता चल पाएगा कि इन फिल्मी सितारों पर दांव लगाने में कौन सी पार्टी कितनी सफल हुई.

एए/आईबी (वार्ता)