1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई एक्सप्रेस पर सवार शाहरुख

२९ जुलाई २०१३

शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस पर सवार होकर कोलकाता पहुंचे तो उनके दीवानों का उत्साह देखने लायक था. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर बंगाल ने खूब प्यार लुटाया.

https://p.dw.com/p/19GZ5
तस्वीर: DW/P.M.Tewari

शाहरुख को देखने-सुनने के लिए करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचे. यह कहना ज्यादा सही होगा कि पूरा महानगर ही सप्ताहांत के दौरान शाहरुखमय हो उठा था. शाहरुख ने भी खराब मौसम के बावजूद जुटे अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. उन्होंने अपनी नई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के डायलॉग और गीतों के जरिए तो दर्शकों को लुभाया ही, कोलकाता को अपना दूसरा घर बताते हुए कहा कि वह जब भी यहां आते हैं, उनका लौटने का मन नहीं करता.

वजह चाहे जो भी रही हो, किंग खान ने इस महानगर को पूरे तीन दिन दिए. ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते उन्होंने कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से धूमिल होती इस सिटी ऑफ जॉय की छवि का बचाव तो किया लेकिन सलमान खान से अपने रिश्तों के बारे में सार्वजनिक प्रतिक्रिया से इंकार कर दिया. शाहरुख ने कहा, "मैं निजी मामलों में सार्वजनिक तौर पर नहीं बोलना चाहता. मैंने और सलमान ने अब तक इससे परहेज किया है और आगे भी ऐसा ही होगा." पत्रकारों ने सरोगेसी के जरिए तीसरा बच्चा पैदा करने के सवाल पर भी किंग खान को घेरा. शाहरुख ने कहा, "मेरा मकसद देश में सरोगेसी को बढ़ावा देना नहीं था. मुझे एक बच्चा चाहिए था. इसलिए यह तरीका अपनाया."

Shah Rukh Khan
कोलकाता के दीवाने शाहरुख और शाहरुख का दीवाना कोलकातातस्वीर: DW/P.M.Tewari

कोलकाता से प्यार

कोलकाता से अपने लगाव का जिक्र करते हुए शाहरुख ने कहा, "मैं फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में देश के कई शहरों का दौरा करता रहता हूं. लेकिन कोलकाता आने के बाद मुझे लौटने की इच्छा नहीं होती." किंग खान ने महिलाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करने पर कहा, "महिलाओं की सुरक्षा किसी एक शहर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का विषय है." वह कहते हैं कि इस हालत को बदलने के लिए हमें घर में बच्चों के पालन-पोषण का तरीका बदलना होगा. उनमें बचपन से ही विनम्रता और महिलाओं को आदर देने की भावना भरनी होगी.

शाहरुख और कोलकाता के बीच रिश्तेदारी बढ़ रही है लेकिन अब तक उनकी किसी फिल्म की शूटिंग इस महानगर में नहीं हुई है ? इस सवाल पर शाहरुख ने कहा कि किसी भी फिल्म में किसी शहर को जबरन नहीं घुसाया जा सकता. "अगर मेरी किसी फिल्म में सौंदर्य, कला और इतिहास की जरूरत पड़ी तो उसकी शूटिंग निश्चित तौर पर इस महानगर में होगी."

आखिर में वो बात जिसके लिए तीन दिनों तक यहां इतना ताम-झाम चलता रहा. फिल्म कैसी है? पूछने पर शाहरुख ने कहा, "चेन्नई एक्सप्रेस एक मनोरंजक फिल्म है. इसमें पारिवारिक जीवन, मां-बाप और दादा-दादी के साथ संबंधों और परिवार की परंपराओं को दिखाया गया है. इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म होने की वजह से इसमें एक्शन तो होना ही था." एक सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, "मुझे अपनी फिल्मों में स्टंट के दृश्य खुद करना पसंद है. हालांकि स्टंटमैन के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती. लेकिन खतरा होते हुए मैं अपनी ज्यादातर फिल्मों में ऐसे दृश्य खुद करने पर जोर देता हूं." ईद के मौके पर रिलीज होने वाली चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण ने हीरोइन की भूमिका निभाई है. कोलकाता को अपना दूसरा घर कहने वाले शाहरुख को उम्मीद है कि यहां के दर्शक चेन्नई एक्सप्रेस को सिर आंखों पर उठा लेंगे.

Shah Rukh Khan
चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिएतस्वीर: DW/P.M.Tewari

रिपोर्टः प्रभाकर, कोलकाता

संपादनः आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी