1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई किंग्स का विजय दिवस, रॉयल्स हारे

३ अप्रैल २०१०

मुरली विजय की ताबड़तोड़ और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने देने वाली शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 23 रन से हरा दिया है. नमन ओझा की जुझारू पारी भी राजस्थान रॉयल्स को हार से नहीं बचा सकी.

https://p.dw.com/p/MmcD
तस्वीर: UNI

247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को बढ़िया शुरुआत चाहिए थी और नमन ओझा ने माइकल लुम्ब के साथ स्कोर बढ़ाना शुरू किया. पहला झटका लगा माइकल लुम्ब के रूप में जब वह 37 रन बना कर मोर्केल का शिकार बने. उन्होंने 37 रन की उपयोगी पारी खेली.

यूसुफ़ पठान से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह उम्मीदों को बोझ नहीं सके और 4 रन पर चलते बने. पर फिर शेन वॉटसन ने ओझा के साथ मिल कर राजस्थान को ट्रैक पर ला दिया. दोनों ने धुंआधार पारी खेली और ऐसा लगा मानो टीम लक्ष्य के नज़दीक पहुंच जाएगी.

वॉटसन ने 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बना दिए थे लेकिन वह आउट हो गए. इसके बाद आए बल्लेबाज़ ज़्यादा नहीं चल सके और टीम के लिए ज़रूरी रन रेट बढ़ता गया. आख़िर में नमन ओझा के संघर्ष के बावजूद राजस्थान लक्ष्य से 23 रन दूर रह गया. नमन ने 94 रन की अपनी पारी 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. टीम की शुरुआत ही बेहतरीन रही और मैथ्यू हेडन और मुरली विजय रॉयल्स के गेंदबाज़ों पर हावी दिखे. चेन्नई ने महज़ पांच ओवर में 50 रन बना लिए थे.

मैथ्यू हेडन ख़ास तौर पर आक्रामक थे और उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. लेकिन हेडन की पारी पर श्रीकांत वाघ ने ब्रेक लगाए जब उन्होंने हेडन को वॉटसन के हाथों कैच आउट करवा दिया.

चेन्नई का स्कोर उस समय 62 रन हुआ था. इसके बाद क्रीज़ पर आए सुरेश रैना देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए और महज़ 13 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें शेन वॉर्न ने चलता किया जब रैना ने उनकी गेंद पर बेहद ख़राब शॉट खेला.

लेकिन इसके बाद मुरली विजय और मोर्केल ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी उम्मीद राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने शायद ही की होगी. विजय ने चौको छक्कों की बरसात की तो मोर्केल भी पीछे नहीं रहे. मुरली विजय ने 56 गेंदों में 127 रन ठोंके जिसमें 11 छक्के और 8 चौके शामिल हैं.

विजय का स्ट्राइक रेट 226 को भी पार कर गया. जबकि मोर्केल ने 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. दोनों की बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज़ी की मदद से चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 246 रन बनाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ