1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई की टीम 165 रनों पर सिमटी

६ अप्रैल २०१०

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सूपर किंग्स की टीम ने आज तालिका में पहले स्थान की टीम मुंबई के ख़िलाफ़ 165 रन बनाए.

https://p.dw.com/p/ModI
कसी गेंदबाज़ीतस्वीर: AP

चेन्नई की ओर से हेडेन ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिनमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ़ 18 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 31 रन जोड़े. मुंबई की ओर से पोलार्ड ने इन दोनों को आउट करते हुए चेन्नई की गति रोक दी. बहरहाल बद्रीनाथ के 30 व माइकेल हस्सी के 14 रनों की बदौलत कुल स्कोर 165 रनों तक पहुंच पाया. शार्ट पिच गेंदों के ख़िलाफ़ रैना की कमज़ोरी फिर एकबार सामने आ गई. उन्हें ब्रावो ने 23 रनों के स्कोर पर वापस भेज दिया.

मुंबई की ओर से पोलार्ड के दो विकेटों के अलावा ब्रावो और हरभजन ने एक-एक विकेट लिए. हरभजन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 23 रन दिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव