1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी की शादी शाही ठाठ बाट से

३१ जुलाई २०१०

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन आज शादी कर रही हैं. इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं और बड़े मेहमानों के आने की उम्मीद है. शादी न्यू यॉर्क के ठीक बाहर शाही ठाठ बाट से हो रही है.

https://p.dw.com/p/OZ4k
चेल्सी की होगी शाही शादीतस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन अपनी 30 साल की बेटी की शादी में शिरकत कर रहे हैं. राइनबैक में हो रही शादी के बारे में मीडिया को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसके लिए बेहद ऊंचे इंतजाम किए जाने की खबरें हैं. चेल्सी अपने लंबे वक्त के ब्वायफ्रेंड 32 साल के मार्क मेजविन्सकी से ब्याह रचा रही है.

Hillary Clinton bei Rede in Sioux Falls mit Bill Clinton und Tochter Chelsea
मां बाप के साथ चेल्सीतस्वीर: AP

शादी की खबर जैसे ही पता चली, दुनिया भर की मीडिया राइनबैक में पहुंचने लगी. टेलीविजन चैनलों और पत्रिकाओं में इस शादी को सदी, मिलेनियम और शाही शादी के अलावा पता नहीं किस किस नाम से बुलाया जा रहा है. लुक छिप कर तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर यानी पपराजियों ने वहां लगाए गए तंबुओं की कुछ तस्वीरें ली हैं. लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं. हां, पता चल रहा है कि सारे तंबु एयर कंडीशन हैं.

शादी एस्टर कोर्ट में होगी. यह 50 एकड़ की जमीन 100 साल से पहले कमीशन की गई थी. इसके मालिक जॉन जैकब एस्टर टू थे, जिनकी मौत टाइटैनिक जहाज पर हो गई थी. इसे स्टैनफोर्ड व्हाइट नाम के डिजाइनर ने तैयार किया था. शनिवार आते आते इस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और यहां से विमानों के उड़ान पर पाबंदी लगा दी गई. इसके अलावा परिवहन पर भी बंदिश लगाई गई है.

Hillary Clinton mit Tochter beim Wahlkampf in Washington
तस्वीर: picture-alliance / dpa

न्यू यॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि शहर के बीकमन आर्म्स होटल में कुछ बड़े नामी गिरामी मेहमान रुक सकते हैं. बताया जाता है कि इसने अपने कर्मचारियों से कह रखा है कि उन्हें क्लिंटन शब्द भी नहीं कहना है. समझा जाता है कि हाई प्रोफाइल शादी के लिए 400 से 500 मेहमान यहां पहुंच रहे हैं.

पहले से कुछ ज्यादा तंदुरुस्त दिख रहे बिल क्लिंटन शुक्रवार को राइनबैक पहुंचे और अपने होने वाले दामाद के बारे में कहा, "मैं उन्हें पसंद करता हूं. हिलेरी भी ऐसा ही महसूस करती हैं." चेल्सी की ताकीद के बाद बिल क्लिंटन ने अपना वजन घटा लिया है.

मेहमानों से कहा गया है कि वे कार्यक्रम के बारे में किसी से बात न करें. उन्हें भी आखिरी वक्त में ही बताया जाएगा कि उन्हें जाना कहां है. मीडिया ने रिपोर्टें दी हैं कि ओपरा विनफ्रे, हॉलीवुड के स्टीवन स्पीलबर्ग और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपित बराक ओबामा यहां नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक तो उन्हें न्योता नहीं गया है और दूसरे एक जगह पर दो अमेरिकी राष्ट्रपति जरा ज्यादा हो जाएंगे.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य