1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस फाइनल में मिलान से बायर्न की भिडंत

२९ अप्रैल २०१०

यूरोपीय फ़ुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख और इटली की चैंपियन इंटर मिलान के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमी फाइनल में मिलान ने बार्सिलोना को 3-2 से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/N93q
तस्वीर: AP

ट्रेनर खोज़े मूरिन्यो की टीम पिछले सप्ताह घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लेग में 3-1 से जीती थी. बार्सिलोना में सेमी फाइनल के दूसरे लेग में वह सिर्फ़ दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी और बार्सिलोना से 1-0 से हार गई. खेल के 84 वें मिनट में गेरार्ड पिक़ के गोल से डिफ़ेंडिंग चैंपियन बार्सिलोना को बढ़त तो मिली लेकिन उसके खिलाड़ी मैच को बराबर करने के लिए ज़रूरी दूसरा गोल करने का मौका नहीं ढूंढ पाए.

Italien Fußball Champion League Inter Mailand gegen Barcelona Flash-Galerie
एक सप्ताह पहले प्रथम लेग में मिलान ने बार्सिलोना को 3-1 से हरायातस्वीर: AP

खेल समाप्त होने के बाद मूरिन्यो ने कहा, "ये मेरे करियर का सबसे अच्छा क्षण है. खिलाड़ियों के लिए, मेरे लिए, फ़ैन्स के लिए, यह महानतम है." इंटर मिलान 1972 के बाद पहली बार यूरोपीय कप के फाइनल में खेल रही है और यदि मूरिन्यो के बांकुरे जीतते हैं तो 1965 के बाद पहली बार मिलान को यूरोप का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा.

इंटर मिलान के फाइनल में पहुंचने के बाद जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने की उम्मीद है. ट्रेनर लुइस फ़ान गाल ने सेमी फाइनल में अपनी टीम की 3-0 जीत के बाद कहा, "इंटर के ख़िलाफ़ हमारे बार्सिलोना के मुक़ाबले बेहतर अवसर हैं. इंटर मिलान उतना आक्रमक नहीं खेलता जितना बार्सिलोना."

Fußball Champions League Halbfinale FC Bayern München Olympique Lyon Flash-Galerie
फाइनल में पहुंचने की राह पर ओलिच का गोलतस्वीर: AP

फ़ान गाल को ख़ास प्रतीक्षा है खोज़े मूरिन्यो के साथ होने वाले मुक़ाबले की क्योंकि मिलान के ट्रेनर एफ़सी बार्सिलोना में उनके सहयोगी रह चुके हैं. 22 मई को मैड्रिड में होने वाले फाइनल के बारे में फ़ान गाल कहते हैं, फाइनल में हम किसी टीम को हरा सकते हैं.

बायर्न की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अगले साल चैंपियंस ट्राफ़ी में जर्मनी की चौथी टीम भी खेल सकती है. बायर्न की जीत के बाद जर्मन प्रीमियर लीग बुंडेसलीगा यूरोपीय फ़ुटबॉल यूनियन उएफ़ा के पांच सालों वाले मूल्यांकन में इटली को पीछे धकेल कर तीसरे स्थान पर चली गई है.

यदि जर्मनी सीज़न की समाप्ति तक इस स्थान को बचा लेता है तो 2011-12 से बुंडेसलीगा के चार क्लब चैंपियंस लीग में खेल सकते हैं. उनमें से तीन टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि चौथी टीम को क्वालिफ़िकेशन दौर से गुज़रना होगा.

रिपोर्ट: एजेसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन