1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में दादा बायर्न

८ नवम्बर २०१२

बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग के मैच में फ्रांसीसी टीम लील को 6-1 के विशाल स्कोर से हरा दिया. बायर्न इसी के साथ नॉक आउट दौर के लिए खेलेगा. क्लाउडियो पिजारो ने 15 के अंदर लगाई हैट्रिक.

https://p.dw.com/p/16fMn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न म्यूनिख बुधवार को चैंपियंस लीग के फेवरेट टीमों में से एक, लिल को करारी मात दी. हालांकि आगे जाने के लिए जीत जरूरी थी. लील की टीम शुरुआत से ही थोड़ी ढीली थी और पांचवे मिनट में जर्मन खिलाड़ी बास्टियान श्वाइनश्टाइगर की फ्री किक ने तो उनकी रक्षा पंक्ति को धराशायी ही कर दिया. अगला आधा घंटा फ्रांसीसी टीम के लिए और शर्मिंदगी से भरा हुआ था. इस दौरान बायर्न ने चार और गोल दाग दिए जिसमें से तीन क्लाउडियो पिजारो ने किए. चैंपियंस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज हैट्रिक 15 मिनट के अंदर तीन गोल की.

उन्होंने पहला गोल 18वें मिनट में किया और फिर 28वें और 33वें मिनट में. आखिरी दो गोल की भूमिका कप्तान फिलिप लाम ने बनाई.

इसी बीच 23वें मिनट में आर्यन रॉबन के पास फ्री किक का एक मौका था जिसे उन्होंने गोल में तब्दील कर दिया.

UEFA Champions League FC Bayern München vs OSC Lille
बायर्न म्यूनिख के आर्यन रॉबन और क्लाउडियो पिजारो (बाएं)तस्वीर: Reuters

इसी के साथ 33वें मिनट में स्कोर 5-0 हो गया. इसके बाद 58वें मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ. लेकिन फिर लिल के स्ट्राइकर सालोमोन कालोऊ ने गोलपोस्ट के ऊपरी कोने में गोल दागा. इसके बाद का खेल धीमे ही चलता रहा. बाद में मैदान पर आए टोनी क्रूस ने 66वें मिनट में एक और गोल दाग दिया. इसके लिए गेंद उन्हें लाम से मिली.

पूरे मैच में यलो कार्ड्स की भरमार रही. ओविदिऊ हाटेगान ने बायर्न को काफी यलो कार्ड दिखाए. श्वाइनश्टाइगर, अनातोली तिमोश्चुक और रिबेरी इनमें शामिल थे.

जीत के साथ बायर्न के अब नौ अंक हैं और वेलेंसिया भी इतने ही अंकों के साथ है. ग्रुप एफ में शामिल दोनों टीमों का मैच 20 नवंबर को होगा.

रिपोर्टः बेन नाइट/एएम

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन