1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियन स्पेन का मैड्रिड में भव्य स्वागत

१२ जुलाई २०१०

पहली बार फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल जीतने के 24 घंटे के अंदर स्पेन की टीम राजधानी मैड्रिड पहुंच गई. जहां मीडिया के हुजूम के अलावा हजारों लोग स्वागत के लिए पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे.

https://p.dw.com/p/OHYh
तस्वीर: AP

स्पैनिश कप्तान कासिलास हाथ में चमचमाता छह किलो शुद्ध सोने का वर्ल्ड कप लिए धीरे धीरे विमान की सीढ़ियां उतर रहे थे और नीचे लोग बेकरारी और उत्साह के साथ इंतजार कर रहे थे. सोमवार से ही स्पेन में आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप जीतने के जश्न शुरू हो गया.

स्पेन पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा और पहली बार में ही उसे कामयाबी मिल गई. इंग्लैंड के बाद पिछले 44 सालों में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने फाइनल में पहुंच कर खिताब जीता हो. इससे पहले 1966 में इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में खिताब जीता था.

Flash-Galerie WM 2010 Südafrika Finale Spanien Weltmeister
जश्न में डूबा स्पेनतस्वीर: AP

चैंपियनों से भरा विमान दोपहर तीन बजे मैड्रिड के बारायास हवाई अड्डे पर उतरा. खुशी का ये आलम का था कि एयरपोर्ट कर्मचारी भी हाथों में स्पेनी झंडे लिए स्वागत कर रहे थे. मैड्रिड का तापमान 40 डिग्री के आस पास था लेकिन लोगों के हौसले और जोश में कोई कमी नहीं थी.

टीम को फौरन बस में सवार कर एक होटल में भेज दिया गया, जहां उन्होंने राजा से मुलाकात के लिए तैयारी की. स्पेन के किंग युआन कार्लोस बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह की वजह से वर्ल्ड कप फाइनल देखने जोहानिसबर्ग नहीं जा पाए.

WM 2010 Südafrika Finale Spanien Weltmeister NO FLASH
पुलिस ने भी कहा, 'मजे करो'तस्वीर: AP

किंग के मुलाकात के बाद टीम ने स्पेनी प्रधानमंत्री खोसे लुई रोड्रिगेज जपातेरो से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री भी फाइनल में नहीं जा सके थे. इसके बाद विजयी स्पेनी टीम मैड्रिड की सड़कों पर उतर आई, जहां हजारों हजार लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

बस का दौरा विशेष स्टेज पर आकर खत्म हुआ, जिसे खासतौर पर रातों रात इसी मौके के लिए बनाया गया. यह स्टेज मंजानारेस नदी के किनारे बनाया गया, जहां बाद में एक और कार्यक्रम होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल