1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोटिल प्रवीण बाहर, ऑस्ट्रेलिया से सामना आज

७ मई २०१०

चोट के चलते टीम इंडिया के गेंदबाज़ प्रवीण कुमार टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर. प्रवीण की जगह विदर्भ के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव लेंगे. सुपर-8 में टीम इंडिया का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से. दोनों टीमें पूरे जोश में.

https://p.dw.com/p/NGfr
तस्वीर: AP

महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के उमेश यादव का नाम वर्ल्ड कप के संभावित-30 खिलाड़ियों में नहीं था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें प्रवीण कुमार की जगह भरने के लिए भेज रही है. गुरुवार को बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा, ''चोट की वजह से प्रवीण कुमार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने प्रवीण की जगह भरने के लिए उमेश यादव को चुना है.''

बोर्ड के फ़ैसले के बाद उमेश यादव को वेस्टइंडीज़ भेजे जाने की तैयारियां की जा रही है. हालांकि उमेश को अभी टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की औपचारिक मंज़ूरी मिलनी बाकी है. वेस्टइंडीज़ में टीम मैनेजमेंट ने बताया कि प्रवीण अभ्यास के दौरान घायल हुए.

Praveen Kumar
बाहर हुए प्रवीणतस्वीर: AP

अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ मैदान पर उतरने वाले प्रवीण ऐसे समय में बाहर हुए हैं जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ प्रवीण ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके थे, जबकि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वह एक ही ओवर गेंदबाज़ी कर सके.

बहरहाल, सुपर-8 के पहले मैच में धोनी बिग्रेड को आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में अब तक जीतती आ रही हैं. भारत आफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका को हराकर यहां पहुंचा है तो ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दे चुका है. भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी मज़बूत है वहीं, कंगारू टीम के तेज़ गेंदबाज़ विपक्षी टीमों की नाक में दम कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे