1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छिप कर ब्रिटेन में घुसते सात भारतीय धरे गए

२५ जुलाई २०१०

ब्रिटेन में गैरकानूनी तरीके से घुसने की कोशिश करते सात भारतीयों को ब्रिटिश पुलिस ने पकड़ लिया. इन सभी को फ्रांस की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. ये भारतीय नागरिक फ्रांस में स्टील से भरे एक कंटेनर में छिपे हुए थे.

https://p.dw.com/p/OTwl
कंटेनर में छिपे थे भारतीयतस्वीर: DW

यह कंटेनर इंग्लैंड के वेल्स इलाके में जा रहा था. भारतीयों का इरादा छिप कर इंग्लैंड पहुंचने का था. जब डनकिर्क में काम कर रहे ब्रिटिश पुलिस के अफसरों ने कार्बन डाई ऑक्साइड डिटेक्शन के जरिए कंटेनर की जांच की, तो उन्हें पता चला कि कुछ लोग माल ढोने वाले इस कंटेनर के अंदर छिपे हुए हैं.

इस कंटेनर पर स्लोवाकिया का नंबर है. अफसरों ने पड़ताल की और स्टील वायर की ओट में छिपे बैठे इन लोगों को पकड़ लिया. इन सभी को फ्रांस की पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके बाद कंटेनर को ब्रिटेन जाने की इजाजत दे दी गई.

भारत के कुछ लोग विदेश जाने के चक्कर में कई बार गैरकानूनी तरीके अपनाते हैं. ऐसी ही एक घटना में 1996 में भारतीयों से भरी एक नाव माल्टा के पास हादसे का शिकार हो चुकी है, जिसमें कम से कम 170 लोगों की डूब कर मौत हो गई. इस मामले में मुकदमा भी चल रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल