1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब तब फूल खिले

१३ नवम्बर २०१५

इस्राएली शहर येरूशलेम में आपका स्वागत करता है एक विशाल फूल का इंस्टॉलेशन. इस फूल की खासियत यह है कि आपके करीब आने पर यह खिलने लगता है. वीडियो में देखिए कैसे होता है यह.

https://p.dw.com/p/1H5IM
Rote Orchidee Cattleya
तस्वीर: picture-alliance/ZB

इस आर्ट इंस्टॉलेशन का नाम वार्डे हैं और इसे एचक्यू आर्किटेक्ट्स ने बनाया है. यह कंपनी वास्तुकला के स्थापित मान्यताओं को चुनौती देती है और सांस्कृतिक रूप से चुनौतीपूर्ण इमारतें और इंस्टॉलेशन बनाती है.

चार फूलों का यह इंस्टॉलेशन येरूशलेम शहर के बीचोबीच मुख्य मार्केट और ट्राम स्टेशन के गेट पर है. लोग जैसे ही इसके करीब आते हैं 9 मीटर ऊँचे और 9 मीटर चौड़े चार फूलों का इंस्टॉलेशन धीरे धीरे खुलने लगता है. कली कुछ इस तरह से फूल बनती है.

ये फूल माहौल के हिसाब से प्रतिक्रिया दिखाते हैं. जैसे ही लोग इसके नीचे आते हैं यह खुलने लगता है और जैसे ही लोग दूर जाते हैं यह बंद होने लगता है. इसका रूप असली फूलों जैसा ही है. खुले चौराहे पर बने इन फूलों को चारों तरफ से देखा जा सकता है.

ट्राम का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खुशियां लाता है तो ट्राम में बैठे वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए भी. शाम को अँधेरा होने के बाद ये फूल सुंदर स्ट्रीट लाइट में बदल जाते हैं. यह प्रोजेक्ट शहर के चेहरे को बदलने के मकसद से शुरू किया गया था. आप ही कहिए आपका शहर अच्छा लगने लगे तो आप भी वहां जाना नहीं पसंद करेंगे?

एमजे/आरआर (मैशेबल, यूट्यूब)