1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जमाइका से हटाए गए क्रिकेट मैच

२७ मई २०१०

ड्रग्स माफिया के साथ चल रहे संघर्ष की वजह से वेस्ट इंडीज के जमाइका से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को हटा दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैच अब जमाइका की राजधानी किंग्स्टन में नहीं खेले जाएंगे.

https://p.dw.com/p/NYNR
तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जमाइका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं होंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जून को वनडे मैच अब किंग्स्टन की जगह क्वीन्स पार्क, ओवल में खेला जाएगा. इसी तरह 10 जून से शुरू हो रहा टेस्ट मैच त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. वेस्ट इंडीज पिछले कुछ दिनों से कोशिश कर रहा था कि किंग्स्टन के मैचों को बचा लिया जाए, जो संभव नहीं हो पाया. इसके बाद नए ग्राउंड की तलाश की गई.

वेस्ट इंडीज के मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि टेस्ट मैच को बारबाडोस में कराने की भी कोशिश की गई लेकिन सुरक्षा की वजहों से यह नहीं हो पाया. जमाइका में कथित ड्रग्स माफिया क्रिस्टोफर डुडूस कोक के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच पिछले कुछ दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है. इसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 6 और 7 जून को जमाइका में एक अभ्यास मैच खेला जाना था. लेकिन इसे भी अब त्रिनिदाद और टोबैगो में कराने का फैसला किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही क्रिकेट सीरीज में यह दूसरा मौका है, जब मैच की जगहों को बदला गया है. त्रिनिदाद और टोबैगो में चुनाव की वजह से वहां खेला जाने वाले दो ट्वेन्टी 20 और दो वनडे मैच एंटीगा में खेले गए.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार