1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जम्मू कश्मीर में पीडीपी आगे, भाजपा का शानदार प्रदर्शन

२३ दिसम्बर २०१४

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर और झारखंड में मतगणना जारी है. चुनाव आयोग से मिले नतीजों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच कांटे का मुकाबला है. झारखंड में बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है.

https://p.dw.com/p/1E948
तस्वीर: Reuters/D. Ismail

अब तक के नतीजों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी 23, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) 24, नेशनल कांफ्रेंस 13 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 8 सीटें जीत चुकी हैं. मतगणना के शुरुआती चरण में बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मुकाबला टक्कर का दिखा लेकिन जल्द ही बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त बना ली. बाकी की सीटों में से फिलहाल 2 सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर पीडीपी ने बढ़त बनाई हुई है. राज्य में विधानसभा की कुल 87 सीटें हैं.

जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना आज सुबह शुरू हुई. अलगाववादी धड़ों द्वारा चुनाव के बहिष्कार की अपील के बावजूद भारी कोहरे और ठंड के बीच जम्मू कश्मीर में 65 फीसदी मतदान हुआ. यहां हिन्दू बाहुल्य वाले इलाकों में बीजेपी का जोर दिखाई दे रहा है जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी की मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बढ़त दिख रही है.

झारखंड में भी 66 फीसदी मतदान हुआ. झारखंड में बीजेपी की बढ़त दिख रही है. अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 12 और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 13 सीटें जीत ली हैं. बीजेपी बाकी में 26 सीटों पर आगे है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा को 5 सीटों पर बढ़त हासिल है. कुल 81 सीटों में से कांग्रेस ने 3 और झारखंड विकास मोर्चा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की.

जम्मू कश्मीर में अब तक के परिणामों के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है और इस बात की भी संभावना बन रही है कि वहां पहली बार बीजेपी किसी सरकार में शामिल हो सकती है. यह पहली बार है जब बीजेपी ने इस प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाके में चुनावी प्रचार के लिए कई रैलियों में हिस्सा लिया.

एसएस/एजेए (पीटीआई, डीपीए)