1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी अर्जेंटीना का सामना आज

३ जुलाई २०१०

जर्मनी के साथ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना को जरूरी टॉनिक मिला है. कोच डिएगो मैराडोना ने कहा है कि मैच में मेसी खेलेंगे. अर्जेंटीना के खेमे में मेसी के फिट होने से राहत है तो जर्मनी में चिंता की लकीरें उभरी.

https://p.dw.com/p/O9iD
तस्वीर: Augenblick

मेसी ने वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बिना गोल किए भी वह छाए हुए हैं. विपक्षी टीमें उनके पास बॉल न पहुंचने देने में ही पूरी जान लगा देती हैं लेकिन जब मेसी के पास बॉल पहुंचती है तो वह ऐसे खेलते हैं मानो बिना किसी कोशिश के ही गेंद उनके इशारे पर नाच रही है. विपक्षी टीम पर हमला करते हुए उनके लिए रास्ते खुलते चले जाते हैं.

बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले मेसी गुरुवार को प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे और उसकी वजह ठंड बताई गई. अफवाह उड़ने लगी कि 23 साल के मेसी को बुखार भी है और जर्मनी के खिलाफ मैच से पहले वह नहीं उतर पाएंगे. अर्जेंटीना के प्रशंसकों के दिल बैठे जा रहे थे लेकिन मैराडोना ने मेसी को फिट घोषित कर उनके सिर से बड़ी परेशानी उतार दी है.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Achtelfinale Deutschland vs England
तस्वीर: AP

मैराडोना ने कहा, "मेसी की तबीयत कुछ खराब जरूर थी. थोड़ा बुखार था. जैसे ही मेसी ने मुझे इस बारे में बताया मैंने उन्हें वापस भेज दिया. मैं उन्हें आराम देना चाहता था. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि वह नहीं खेल पाएंगे. मैंने उन्हें आराम ही इसलिए करने दिया ताकि वह जर्मनी के खिलाफ खेल सकें." अर्जेंटीना की टीम बेहतरीन तालमेल और तेजी के साथ खेल रही है और वर्ल्ड कप की तगड़ी दावेदार टीमों में है.

जर्मनी के खिलाफ मेसी, कार्लोस तेवेज और गोंजालो हाइग्विन की तिकड़ी मैदान में उतरेगी तो जर्मनी की पूरी कोशिश उन्हें थामने की होगी. वर्ल्ड कप में जर्मनी की युवा टीम से खास उम्मीदें नहीं लगाई जा रही थीं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जर्मनी ने जैसा प्रदर्शन किया उससे अब अपेक्षाएं बढ़ गई हैं.

जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन सर्बिया से हार गया. उसके बाद घाना को हराकर वह क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचा और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. पोडोलस्की, क्लोजे, ओएत्जिल और फिलिप लाम निश्चित रूप से वर्ल्ड कप में अपने सपनीले सफर को जारी रखना चाहेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह