1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की आबादी एक लाख घटी

१३ जनवरी २०११

जर्मन आबादी 2010 में लगभग 1 लाख कम हो गई. 2003 से हो रही है लगातार कमी. लेकिन फिर से जर्मनी में आकर बसने वालों की संख्या जर्मनी छोड़कर दूसरे देशों में बसने वालों की तुलना में बढ़ी है.

https://p.dw.com/p/zx4p
तस्वीर: picture-alliance/ ZB

जर्मन सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 2010 में जर्मनी की आबादी 8 करोड़ 17 लाख रही. यह एक साल पहले के मुकाबले 1 लाख कम थी. सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 2010 में लगभग पौने 7 लाख बच्चे पैदा हुए लेकिन साढ़े 8 लाख लोगों की मौत हुई. इस तरह जर्मनी में जन्मदर का घाटा लगभग पौने दो लाख रहा. 2009 में यह घाटा 189,000 था.

सांख्यिकी अधिकारियों के अनुसार जर्मनी की आबादी 2003 से लगातार घट रही है. एकीकृत जर्मनी में सबसे अधिक आबादी 2002 में रही जब यहां रहने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सवा 8 करोड़ हो गई थी.

सांख्यिकी कार्यालय के अंतरिम आकलन के अनुसार पिछले साल जर्मनी आकर बसने वालों की संख्या जर्मनी छोड़कर जाने वालों की संख्या से लगभग 1 लाख अधिक रही. लेकिन यह जन्मदर में कमी की भरपाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था. इसके बावजूद आप्रवासन के मामले में जर्मनी में एक मोड़ आया है. पिछले सालों में ज्यादा लोग जर्मनी छोड़कर जा रहे थे. पिछली बार 2004 में 83,000 अतिरिक्त लोग जर्मनी आकर रहने लगे थे.

जर्मन आबादी में उन लोगों को गिना जाता है जो मुख्य रूप से जर्मनी में रहते हैं और यहां पंजीकृत हैं. जर्मनी में प्रति किलोमीटर आबादी का घनत्व 230 है जबकि यूरोपीय संघ में प्रति किलोमीटर सिर्फ 116 लोग रहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें