1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की फ्रांस से भिड़ंत

६ फ़रवरी २०१३

जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम जब बुधवार को फ्रांस से 26 साल के इंतजार के बाद जीत की उम्मीद से भिडेगी तो उसे स्टार स्ट्राइकर क्लोजे और चैंपियन डॉर्टमुंड की तिकड़ी श्मेल्सर, रॉयस और गोएत्से के बिना खेलना होगा.

https://p.dw.com/p/17YIh
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्लोजे अपनी टीम के लिए 126 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और गैर्ड मुलर के 68 अंतरराष्ट्रीय गोलों के जर्मन रिकॉर्ड से सिर्फ एक गोल पीछे हैं. इस मैच पर कम से कम मुलर के रिकॉर्ड को बराबर करने की उम्मीदें टिकी थीं लेकिन मेडिकल जांच के बाद उन्हें खेलने से मना कर दिया गया. रविवार को उन्हें इटली के ए सिरीज मैच में लाजियो की 3-2 की हार के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. जर्मन फुटबॉल संघ ने एक बयान में कहा है, "ऐसा नहीं लगता कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है."

डिफेंडर मार्सेल श्मेल्सर की कोहनी में चोट है जबकि मिडफील्डर मारियो गोएत्से को बुखार है. रविवार को बायर लेवरकूजेन के साथ हुए मैच के दौरान मार्को रॉयस की मांशपेशियां खिंच गईं. यह मैच डॉर्टमुंड ने 3-2 से जीता. डॉर्टमुंड के एक और खिलाड़ी मिडफील्डर इल्काय गुएंडोआन को भी हल्की चोट है, लेकिन वे फ्रांस के दौरे पर जाएंगे. उनके अलावा उनकी टीम के स्वेन बेंडर को भी टीम में शामिल किया गया है. स्वेन के जुड़वां भाई लार्स भी म्यूनिख में मेडिकल जांच के बाद टीम के साथ पेरिस जा रहे हैं. बायर्न म्यूनिख के बास्टियान श्नाइनश्टाइगर भी हल्की चोट के बाद फ्रांस के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.

जर्मन टीम का हौसला बढ़ाने के लिए चांसलर अंगेला मैर्केल स्टेडियम में मौजूद रहेंगी. उनके अलावा 1982 में वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में फ्रांस को हराने वाली जर्मन टीम के 12 पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. ये लोग जर्मन फ्रांस मैत्री संधि के 50 वर्ष पूरे होने से संबंधित समारोह में भाग ले रहे हैं. लेकिन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का पेरिस में न खेल पाना जर्मन टीम के लिए चिंता की बात है. वह फ्रांस के खिलाफ हुए पिछले छह मुकाबलों में पांच में हार गई है. पिछली बार जर्मन टीम ने फ्रांस को 1987 में हराया था.

PK Oliver Bierhoff Nationalmannschaft
ओलिवर बीयरहोफतस्वीर: Getty Images

जर्मन टीम के मैनेजर ओलिवर बीयरमन कहते हैं, "रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होते हैं. जीत हमारी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी." कोच योआखिम लोएव मैच में नियमित गोलकी मानुएल नॉयर की जगह रेने आडलर को उतारेंगे. पसली की चोट के कारण रेने आडलर को 2010 में विश्व कप से पहले जर्मन राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह खोनी पड़ी. उनके स्थान पर नॉयर को टीम का स्थायी गोलकी बना दिया गया. उन्होंने पिछले दो साल से ज्यादा से अपने देश के लिए नहीं खेला है. उन्होंने कहा, "मैं फिर से टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. यह सनसनीखेज अनुभव है क्योंकि मैं जानता हूं कि चीजें कितनी तेजी से बदल सकती हैं."

फ्रांस के कोच डिडिये डेशां के लिए बुधवार का मैच फ्रांस के लिए ऐसा मुश्किल मैच है जिसकी उसे अगले महीने स्पेन के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर की तैयारी के लिए जरूरत है. बेहतर होती फ्रांस की टीम के लिए यह अपने प्रशंसकों को यह दिखाने का मौका है कि टीम सचमुच फिर से प्रतिस्पर्धी हो रही है. उसने स्पेन को क्वालिफाइंग मैच में ड्रॉ किया था जबकि यूरोपीय़ चैंपियन इटली को हरा दिया था. डेशां ने कहा, "यह एक अच्छी जर्मन टीम के खिलाफ प्रतिष्ठित मैच है. आने वाले दिनों में मार्च के अंत में जॉर्जिआ और स्पेन के खिलाफ दो क्वालिफाइंग मैचों को देखते हुए यह तैयारी में हमारी मदद करेगा."

एमजे/एमजी (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें