1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी ने मुश्किल से चिली को हराया

६ मार्च २०१४

ब्राजील में फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले बुधवार को कई दोस्ताना मैच खेले गए. जर्मनी के श्टुटगार्ट में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम ने चिली को 1-0 से हराया.

https://p.dw.com/p/1BLJB
तस्वीर: Thomas Kienzle/AFP/Getty Images

वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के पहले कोच योआखिम लोएव की जर्मन टीम अपने आखिरी दोस्ताना मैच में चिली से भिड़ी. घायल थोमास मुलर के नहीं खेलने की वजह से कोच लोएव ने बार्यन के छह खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका दिया. विश्वकप को 98 दिन से कम बचे हैं और ऐसे में खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है. मैच के दौरान जर्मनी की टीम फीकी नजर आई. मैच के शुरुआत से ही चिली जर्मनी को आश्चर्यचकित करती रही. मैच का एकमात्र गोल जर्मन टीम के मिड फील्डर मारियो गोएट्जे ने 16वें मिनट पर किया. उन्हें यह पास मेसुत ओजिल ने बड़ी चालाकी से दिया था. हालांकि मैच के दौरान जर्मनी के कोच की हताशा साफ नजर आई. मैदान के किनारे खड़े लोएव कभी अपने बाल खींचते तो कभी खिलाड़ियों पर चिल्लाते.

Fußball Länderspiel Deutschland Chile
टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं नजर आए जर्मन कोचतस्वीर: Getty Images

मैच के दौरान चिली की टीम ने अपने कोच को नाराज होने का कोई मौका नहीं दिया. चिली की टीम ने जर्मन गोल पर कम से कम 17 बार हमला किया और जवाब में जर्मनी की ओर से केवल सात बार जोरदार हमले की कोशिश की गई. मैच के दौरान जर्मन टीम में लय की कमी खास तौर पर नजर आई. मुकाबले में दक्षिण अमेरिकी टीम को कुल 14 कॉर्नर मिले और जर्मन टीम चार कॉर्नर ही हासिल कर पाई. चिली टीम को रोकने में जर्मनी की टीम को काफी मुश्किल पेश आई.

हताश दिखे जर्मन कोच

24वें मिनट पर जर्मनी की टीम को तब झटका लगा जब हैमबर्ग के मार्सेल यानसेन के टखने में चोट लग गई. उनकी जगह मार्सेल श्मेल्जर को बुलाया गया. बढ़त के बावजूद जर्मनी को बहुत संघर्ष करना पड़ा. चिली के पास बेहतर और ज्यादा मौके नजर आए. मैच के बाद जर्मन कोच ने कहा, "आने वाले महीनों में हमें और सुधार करने होंगे. हम चिली पर अपना प्रभुत्व नहीं दिखा पाए और चिली की टीम बहुत ताकतवर है. अभी भी बहुत काम करना बाकी है."

बीमार पड़े मेसी

विश्व कप के अन्य दोस्ताना मैचों में मेजबान ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका के सोवेतो में खेले गए मुकाबले में नेमार का जलवा देखने लायक था. नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका को रौंद डाला. एक और मुकाबले में अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी अपने खेल से दर्शकों को संतुष्ट नहीं कर पाए. बुखारेस्ट में रोमानिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई. लियोनेल मेसी के बीमार पड़ने के कारण रोमानिया के खिलाफ मैच गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ. बार्सिलोना में कोलंबिया और टयूनीशिया के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. साइप्रस में खेले गए एक और मुकाबले में यूक्रेन की टीम ने अमेरिका को 2-0 शून्य से हराकर संकट से परेशान देशवासियों को थोड़ा जश्न का मौका दिया. वहीं 82वें मिनट में इंग्लैंड के स्टूरिज ने गोल दागकर अपनी टीम को डेनमार्क के खिलाफ जीत दिलाई. ब्लेड की तरह तेज करीम बेंजेमा ने पेरिस में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ गोल दागकर फ्रांस को जश्न का मौका दिया. फ्रांस ने नीदरलैंड्स को 2-0 से हरा दिया.

एए/एमजे (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)