1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में वृद्धावस्था में ग़रीबी बढ़ने की चेतावनी

४ अप्रैल २०१०

जर्मनी के एक सामाजिक कल्याण संगठन ने देश में वृद्धावस्था में ग़रीबी बढ़ने की चेतावनी दी है और सरकार से पेंशन नियमों में सुधार लाने की मांग की है.

https://p.dw.com/p/Mmod
तस्वीर: dpa

जर्मन सामाजिक संगठन एसओवीडी के अध्यक्ष आडोल्फ़ बावर ने कहा है कि पेंशन के आकलन में आबादी कारक के इस्तेमाल से पेंशन में मुद्रा स्फीति को बराबर करने वाली वृद्धि नहीं हो रही है.

सामाजिक संगठन के अध्यक्ष के अनुसार हालांकि पिछली सरकार द्वारा तय पेंशन गारंटी के कारण 2 करोड़ पेंशनभोगी माइनस वृद्धि से बच गए हैं लेकिन पेंशन में कटौती सिर्फ़ टली है. जन्मदर में कमी के कारण लाए गए आबादी वाले कारक के कारण पेंशन में कमी हो रही है.

Informelle Beschäftigung: Flaschensammler in Deutschland
तस्वीर: picture-alliance / KPA

जर्मन सामाजिक संगठन के अध्यक्ष के अनुसार आने वाले वर्षों में पेंशन में शायद ही किसी वृद्धि की अपेक्षा है. इसके कारण पेंशनभोगियों की सामाजिक स्थिति ख़राब होना तय है. आडोल्फ़ बावर ने कहा कि इस साल ज़ीरो राउन्ड पिछले सालों का चौथा ज़ीरो राउन्ड है जब पेंशन में होने वाली सामान्य वार्षिक वृद्धि नहीं की गई है.

उन्होंने कहा पेंशन में कमी और स्वास्थ्य बीमा में वृद्धि के कारण पेंशनधारियों की आय में 2004 से 2008 के बीच 10 फ़ीसदी की कमी हुई है. बावर ने मांग की है कि पेंशन के भीख बनने को रोकने के लिए आबादी वाले कारकों के इस्तेमाल को बंद करना होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन