1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन ग्रां प्री में फेटल को पोल पोजीशन

२५ जुलाई २०१०

रेड बुल के ड्राइवर सेबेस्टियन फेटेल ने अपने देश में हो रही फॉर्मूला वन ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर ली है. उन्होंने फर्नांडो ओलोन्जो को सेकंड के 200वें हिस्से से पीछे धकेला. पर माइकल शूमाकर प्रदर्शन से खुश नहीं.

https://p.dw.com/p/OTzu
पोल पर होंगे फेटेलतस्वीर: AP

जर्मनी के हॉकेनहाइम शहर में आज हो रही फॉर्मूला वन ग्रां प्री का क्वालिफाइंग राउंड फोर्स इंडिया के ड्राइवर विटानटोनियो लियुजी की कार के दुर्घटना की वजह से देर से शुरू हुआ.

लेकिन बाद में फेटल ने शानदार ड्राइविंग की और यह तय हो गया कि रविवार की रेस में वह सबसे आगे की जगह लेंगे. फेटल ने इस सीजन में लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल की है. लेकिन उनका कहना है कि सेकंड का 200वां हिस्सा बहुत ज्यादा नहीं होता है.

Sebastian Vettel Felipe Massa Fernando Alonso Deutschland
फेटल, मासा और ओलोन्जोतस्वीर: AP

फेटल को इस बात की खुशी है कि वह पहली बार जर्मन ग्रां प्री में पोल पोजिशन ले पाए हैं लेकिन मुकाबला तो रविवार को होना है.

फेटल के बाद फरारी के ओलोन्जो हैं. ओलोन्जो के साथी और दूसरे फरारी ड्राइवर ब्राजील के फिलिपो मासा तीसरे नंबर पर हैं, जबकि फेटल के साथी ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर चौथे नंबर पर रहे.

ओलोन्जो को इस बात की खुशी है कि वह पहली कतार में तो रहेंगे. पिछली बार के फॉर्मूला वन चैंपियन जेनसन बटन पांचवें नंबर पर होंगे, तो उनके साथी लुइस हेमिलटन छठे पर. इस सीजन में यही दोनों ड्राइवर टॉप पर हैं और चैंपियन बनने के लिए इन दोनों में आपसी द्वंद्व भी चल रहा है. हेमिलटन के पास 145 अंक हैं, जबकि बटन के पास 133. वेबर 128 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि फेटल के पास 121 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं.

सात बार के चैंपियन रह चुके जर्मनी के माइकल शूमाकर का खराब प्रदर्शन जारी है. वह क्वालीफाइंग रेस के दूसरे चक्र में बाहर हो गए और उन्हें 11 वें स्थान से रेस शुरू करनी होगी. शूमाकर अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः वी कुमार