1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन टीम में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं

५ फ़रवरी २०१४

सोची में शुरू हो रहे शीतकालीन ओलंपिक में 88 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जबकि जर्मनी की टीम पांचवीं सबसे बड़ी टीम है. जर्मन टीम उद्घाटन समारोह में टीम का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी की घोषणा गुरुवार को करेगी.

https://p.dw.com/p/1B2vx
तस्वीर: Reuters

सबसे बड़ी टीम मेजबान रूस की है जिसके 232 खिलाड़ी ओलंपिक पदकों की रेस में शामिल हैं. उसके ठीक पीछे अमेरिका है जिसने 230 खिलाड़ी भेजे हैं. तीसरे नंबर पर कनाडा की टीम है जिसने 220 खिलाड़ियों को सोची भेजा है. पिछला शीतकालीन ओलंपिक 2010 में कनाडा के वैनकूवर में हुआ था जहां मेजबान टीम ने 14 स्वर्ण पदक जीते थे. स्विट्जरलैंड 163 खिलाड़ियों को भेज कर स्पर्धा में चौथी सबसे बड़ी टीम है. 12 देशों की टीमों में 100 से ज्यादा खिलाड़ी हैं.

जर्मनी की टीम में 153 खिलाड़ी हैं जिनमें 77 महिलाएं और 76 पुरुष खिलाड़ी है. चोटी के 10 देशों में जर्मनी के अलावा जापान अकेला है, जिसने पुरुषों से ज्यादा महिला खिलाड़ियों को भेजा है. जापान की टीम में 65 महिला खिलाड़ी और 48 पुरुष खिलाड़ी हैं.

Olympische Winterspiele 2014 in Sotschi
सात तारीख से शुरू होगें सोची में विंटर ओलंपिक खेलतस्वीर: picture-alliance/dpa

गुरुवार को शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले जर्मन टीम ध्वजवाहक की घोषणा करेगी. जर्मन ओलंपिक संघ के महानिदेशक मिषाएल फेस्पर ने नाम की घोषणा से पहले कहा है कि यह सम्मानपूर्ण काम करने वाले खिलाड़ी को न सिर्फ सफल होना चाहिए बल्कि नौजवानों के लिए आदर्श भी होना चाहिए तथा ओलंपिक भावना का वाहक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ध्वजवाहक पूरी टीम का प्रतिनिधित्व करता है और इस तरह कुल मिलाकर जर्मनी का भी.

मिशन प्रमुख फेस्पर ने पिछले तीन ओलंपिक खेलों में झंडा थामने वाले खिलाड़ियों नताशा केलर, आंद्रे लांगे और डिर्क नोवित्स्की की चर्चा करते हुए कहा, "अतीत में हमें ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव करने में कामयाबी मिली है जो इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. तीनों को पूरी टीम ने स्वीकार भी किया." शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में जर्मनी का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी का अंतिम फैसला जर्मन ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी करेगी. बायथलन में दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली आंद्रेया हेंकेन को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है जबकि पांच बार विजेता रहीं क्लाउडिया पेषश्टाइन और दो बार की विजेता स्कीयर मारिया हौएफ्ल रीश भी रेस में हैं.

एमजे/एजेए (एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें