1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन रैपर विवादों के घेरे में

१७ जुलाई २०१३

जर्मनी के विवादास्पद रैपर बुशीडो ने अपने नए गाने में प्रमुख राजनीतिज्ञों के खिलाफ हिंसा की मांग करने के आरोपों से इनकार किया है. इससे पहले बर्लिन के गवर्निंग मेयर क्लाउस वोवेराइट ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है.

https://p.dw.com/p/198wp
तस्वीर: Getty Images

बुशीडो के नए म्यूजिक वीडियो श्ट्रेस ओने ग्रुंड (बेवजह तनाव) की भारी आलोचना हो रही है जिसमें कई राजनीतिज्ञों की हत्या और समलैंगिकों के खिलाफ हिंसा की अपील की गई है. 34 साल के रैपर के नए गीत में राजनीतिक नेताओं और सेलेब्रेटीज की हत्या के सपने हैं. इनमें वोवेराइट के अलावा ग्रीन पार्टी की प्रमुख क्लाउडिया रोठ का भी नाम है. बुशीडो ने गाया है, "मैं क्लाउडियो रोठ को गोली मार दूंगा, उसका अंक गोल्फ कोर्स के होल जैसा होगा." रैपर के नए गीत पर हुए विवाद के बाद यूट्यूब ने इस वीडियो क्लिप को साइट से हटा दिया है.

गाने में एक और राजनीतिज्ञ सेरकान तोरेन का नाम आने के बाद दो बार गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. तोरेन देश की राष्ट्रीय संसद के सदस्य हैं और लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी के विदेशी मामलों के प्रवक्ता हैं. यह पार्टी चांसलर अंगेला मैर्केल की सरकार में शामिल है. दो साल पहले तोरेन ने बुशीडो को जर्मनी मीडिया का इंटीग्रेशन अवार्ड दिए जाने का विरोध किया था.

Rapper Bushido
तस्वीर: Getty Images

ट्यूनीशियाई पिता और जर्मन मां की संतान बुशीडो ने दावा किया है कि वे अपने गाने से किसी का नुकसान नहीं करना चाहते. "मैं यह साफ करना चाहता हूं कि यह हिंसा का आह्वान नहीं है. निश्चित तौर पर यह उकसावे वाला है. मैंने उन साधनों का इस्तेमाल किया है जो रैपर के रूप में मुझे उपलब्ध हैं." रैपर ने कहा, "यदि मैं कभी गोली दागूं भी तो अपने शब्दों से दागता हूं." अपने गाने को बुशीडो ने उन लोगों के खिलाफ बदला बताया जो उसे नीचा दिखाते रहे हैं. बुशीडो ने कहा है कि उनका हमला व्यक्तिगत नहीं था.

Rapper Bushido
तस्वीर: Getty Images

बर्लिन विधानसभा के उपाध्यक्ष बेर्नहार्ड शोड्रोव्स्की ने कहा है कि वोवेराइट ने बुशीडो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है, लेकिन यह बताने से मना कर दिया कि वोवेराइट की शिकायत में कौन से आरोप लगाए गए हैं. अपने यहूदी विरोधी और समलैंगिकों का विरोध करने वाले गानों की वजह से बुशीडो जर्मन पॉप की दुनिया के विवादास्पद किरदार रहे हैं.

28 सितंबर 1978 को बॉन में पैदा हुए बुशीडो बर्लिन में रहते हैं और उनका स्टाइल अमेरिकी गैंगस्टा ग्रुप से प्रभावित है. वे एक रिकॉर्ड कंपनी चलाने के अलावा अचल संपत्ति की खरीद बिक्री के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उनके नए गाने को मार्केटिंग के विशेषज्ञ नया वीडियो बेचने की रणनीति बता रहे हैं. उन पर संगठित अपराधी गुटों के साथ संपर्क के भी आरोप लगते रहे हैं.

एमजे/एजेए (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें