1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अस्पताल पहुंचे पिस्टोरियस

२६ मई २०१४

ब्लेड रनर के नाम से मशहूर विकलांग धावक ऑस्कर पिस्टोरियस आज पहले दिन मनोवैज्ञानिक जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. अपली गर्लफ्रेंड के कत्ल का इलजाम झेल रहे पिस्टोरिस पर यह टेस्ट एक महीने तक चलेगा.

https://p.dw.com/p/1C6yC
तस्वीर: Getty Images

पश्चिमी प्रिटोरिया में एक काले शीशों वाली कार उन्हें लेकर वेस्कोपीस मनोवैज्ञानिक अस्पताल पहुंची. सरकारी अस्पताल के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस अस्पताल में आमतौर पर गरीब तबके के मरीज दिखाई देते हैं, लेकिन पिस्टोरियस के पहुंचने पर मंजर अलग था. आमतौर पर पिस्टोरियस अपनी स्लेटी रंग की एसयूवी में सवारी करते हैं. लेकिन शायद मीडिया की तवज्जो से बचने के लिए आज वह काले शीशों वाली कार से अस्पताल पहुंचे.

जज ने पिस्टोरियस की दिमागी जांच का फैसला तब सुनाया था जब उनके वकील ने उनके दिमागी रूप से बेचैन रहने के प्रमाण अदालत में पेश किए. उनका कहना था कि पिस्टोरियस जनरलाइस्ड एंग्जायटी डिसऑर्डर से ग्रसित हैं.

प्रिटोरिया की एक जज थोकोजिले मासीपा ने इसी महीने आदेश दिया था कि पिस्टोरियस को वेस्कोपीस मनोवैज्ञानिक अस्पताल में हर रोज सुबह रिपोर्ट करना होगा. उन्हें चार बजे शाम तक वहां रहना होगा. जब वह जांच के लिए पहले दिन अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ परिवार के करीबी लोग और दोस्त नहीं दिखाई दिए जो अदालत में सुनवाई पर आमतौर पर उनके साथ नजर आते हैं.

टेस्ट पूरा होने के बाद मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि 27 साल के पिस्टोरियस का मुकदमा किस तरफ जाएगा. दोषी साबित होने पर उन्हें 25 साल तक की सजा हो सकती है. अगर पाया गया कि पिस्टोरियस दिमागी तौर पर ठीक नहीं हैं, तो उन्हें बरी भी किया जा सकता है.

सत्ताइस वर्षीय पिस्टोरिस पर 14 फरवरी, 2013 को अपनी 29 साल की गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या करने का आरोप है. पिस्टोरियस कहते आए हैं कि यह एक हादसा था. उनका कहना है उन्होंने यह समझ कर आत्मरक्षा में गोली चलाई कि घर में कोई घुस आया है. बचाव पक्ष का कहना है कि उनका गोली चलाना उनकी इसी मनोवैज्ञानिक बीमारी के कारण हुआ जिसके चलते वह बहुत जल्द व्यथित हो जाते हैं. उनके वकील का कहना है कि बचपन में टांगें गंवा देने की वजह से वह इस दिमागी बीमारी से ग्रसित है.

एसएफ/एमजे (एएफपी, एपी)