1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 148 में खास

आईबी/ओएसजे२ सितम्बर २०१५

"नॉन वेज" खाने के शौकीनों के लिए यह खबर खास है. भविष्य में वे मांस भी खा सकेंगे और इसके लिए उन पर जानवरों को मारने का इल्जाम भी नहीं लगेगा क्योंकि यह मांस लैब में बना करेगा.

https://p.dw.com/p/1GPry
Mit Bier gegrillte Schrimps
तस्वीर: Fotolia/Maksim Kostenko

धरती पर रहने वाले इंसान का बहुमत मांसाहारी है. कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि मांसाहार के कारण ही दिमाग का तेजी से विकास हुआ और होमो सैपियंस का उद्भव हुआ. इन दिनों दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ने के कारण मीट की भी मांग तेजी से बढ़ रही है और इसका पर्यावरण पर भी दबाव पड़ रहा है. अब एक डच वैज्ञानिक ने कृत्रिम मीट बनाने का सुझाव दिया है. लेकिन क्या यह असली मीट के स्वाद का मुकाबला कर पाएगा, जानिए मंथन की खास रिपोर्ट में.

चूहों को ट्रेनिंग

इसके बाद प्रोग्राम में बात होगी बारूदी सुरंगों की. जिन देशों को पिछले दशकों में युद्ध झेलना पड़ा है, वहां बारूदी सुरंगें बहुत बड़ी समस्या हैं. लड़ाइयों के दौरान दुश्मन को रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं, लेकिन लड़ाई खत्म हो जाने के बाद भी वे जमीन में समस्या बनी रहती हैं. मोजांबिक में 1992 में ही गृहयुद्ध का अंत हो गया, लेकिन लोग आज भी हर कहीं नहीं जा सकते क्योंकि बारूदी सुरंगें जमीन के अंदर दबी पड़ी हैं. पिछले दो साल से वहां चूहे को टीएनटी को सूंघकर बारूद पहचानने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

अनोखा खेल चैस-बॉक्सिंग

जर्मनी में एक अनोखा खेल लोकप्रिय हो रहा है जिसका नाम है चैस-बॉक्सिंग. यह एक अनोखा मिश्रण है, जिसमें मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से फिट होना जरूरी है. दस साल पहले चैस-बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैपियशिप के तौर पर शुरुआत जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुई. अब यह खेल दुनिया भर में पहुंच चुका है. चैस-बॉक्सिंग क्लब्स जर्मनी के अलावा ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ईरान और यहां तक कि भारत में भी चल पड़े हैं. आयोजक अब इसे ओलंपिक खेलों तक ले जाना चाहते हैं.

सोने की तस्करी

ब्राजील में अमेजन के जंगलों में तस्कर अवैध रूप से सोने की खुदाई करने में लगे हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है और यहां रहने वाले आदिवासियों को भी. सोने के तस्करों को रोकने के लिए अब ब्राजील की पर्यावरण संस्था इबामा को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. टीम जंगल के बीच जा कर तस्करों के अड्डों को नष्ट करने के काम में लगी है.

ग्लेशियर के बीच सबसे लंबी सुरंग

ग्लेशियर के बीच सुरंग

एक ग्लेशियर के बीच यूरोप की सबसे लंबी सुरंग बनी है आइसलैंड में. उम्मीद है कि 500 मीटर लंबी इस सुरंग को देखने हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे और बर्फ में दबे इतिहास को भी देख सकेंगे. किस तरह से मुमकिन हो पाया तकनीक का यह कारनामा, जानने के लिए देखना ना भूलें मंथन शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.