1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जिंदगी की जंग लड़ती 4 साल की बलात्कार पीड़िता

१३ अक्टूबर २०१५

भारतीय राजधानी दिल्ली में रेलवे पटरियों के पास से बरामद हुई एक 4 साल की बदहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस उसका बलात्कार और हत्या की कोशिश करने वाले की तलाश में लगी है.

https://p.dw.com/p/1Gn90
Symbolbild Misshandlung und Missbrauch von Kindern
तस्वीर: Fotolia/Gina Sanders

बलात्कार के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और शक के आधार पर कुछ और लोगों से पूछताछ कर रही है. मामला नई दिल्ली में रेल की पटरियों के पास रहने वाले एक गरीब मजदूर परिवार की छोटी बच्ची का है. शुक्रवार को घर से ही अचानक गायब हुई 4 साल की बच्ची बेहद गंभीर अवस्था में परिवार वालों को पड़ी मिली. जांच में पाया गया कि बच्ची का बलात्कार हुआ और उस पर ब्लेड से हमला भी हुआ. गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज चल रहा है, जिसे गहरी आंतरिक चोट भी पहुंची है.

पुलिस ने एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार करने की बात कही है. उनका मानना है कि इस हमले में एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ था. बाकी दोषियों की तलाश जारी है.

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में पीड़िता बच्ची से मिलने के बद उसकी चोटों को "भयानक" बताया.

महिला सुरक्षा के मामले में पहले से ही बेहद खराब रिकॉर्ड वाले भारत में इस तरह के मामले और भी निराशाजनक हैं. देश और विदेश में 2012 के निर्भया कांड के बाद से ही महिला सुरक्षा के मुद्दे आए दिए सुर्खियों में रहते है. 2012 के बाद देश के बलात्कार कानूनों में कई सुधार किए गए और इन मामलों पर त्वरित कार्रवाई एवं कड़ी सजा का प्रावधान हुआ. फिर भी बलात्कार के मामलों में कमी नहीं आई है. आंकड़े दिखाते हैं कि 2014 में देश में 36,735 बलात्कार के मामले दर्ज हुए जिनमें से 2,096 केवल दिल्ली में थे. इस साल अभी तक ही दिल्ली पुलिस ने 1,000 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज किए हैं.

आरआर/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)