1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत के लिए एकजुट हो जाओः अकरम

६ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने देश की टीम, खेल प्रेमियों और मीडिया से कहा है कि वे हालिया मुश्किलों से उबरें और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के लिए एकजुट हो जाएं. पाकिस्तानी क्रिकेट फिक्सिंग कांड में फंसा है.

https://p.dw.com/p/QQm7
अकरम की हिदायततस्वीर: AP

लाहौर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पेश किए जाने के मौके पर अकरम ने कहा, "भूल जाइए उन सभी परेशानियों को जिनसे हमारा वास्ता पड़ता रहा है. सकारात्मक सोच के साथ पाकिस्तान की टीम को समर्थन कीजिए ताकि वह अगले साल वर्ल्ड कप जीत सके."

पाकिस्तान क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग, खिलाड़ियों के निलंबन और लचर प्रशासन से जूझ रहा है. यह नहीं वनडे कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए जारी तैयारियों में आत्मविश्वास की कमी झलकती है.

18 साल पहले जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता, उस वक्त वसीम अकरम को टूर्नामेंट का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. वह मानते हैं कि फरवरी में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की तैयारियां कमजोर हैं. वह कहते हैं, "परेशानियों की वजह से टीम की तैयारियों को निश्चित तौर पर नुकसान हुआ है, लेकिन पाकिस्तान ऐसी टीम है कि जब लय में होती है तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है."

104 टेस्ट मैच और 352 वनडे मैच खेलने वाले अकरम मानते हैं कि पाकिस्तानी टीम किसी भी स्थिति से उबर सकती है. पाकिस्तान के तीन अहम खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया. उन पर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान पैसे लेकर नो बॉल फेंकने का आरोप है.

अकरम ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच में दो मैच जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम की तारीफ की. वह कहते हैं, "वे वर्ल्ड कप में भी ऐसा कर सकते हैं, बशर्ते खिलाड़ी, चयनकर्ता और पीसीबी कप्तान के पीछे एकजुट खड़े हों और देश के लिए खेला जाए. पाकिस्तान की खातिर हर खिलाड़ी को कप्तान का साथ देना चाहिए. टीम बन कर खेलिए. न सिर्फ क्रिकेट प्रेमी बल्कि मीडिया को भी उनका साथ देना चाहिए ताकि वे जीतें."

अकरम मानते हैं कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है. वह कहते हैं, "पहली बार मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई सबसे पसंदीदा नहीं है. मुझे तो लगता है कि भारत के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. श्रीलंका और पाकिस्तान भी पसंदीदा टीमों में शामिल हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें