1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जो वादा किया, उसे निभाने ताजमहल जाएंगे सारकोजी

४ दिसम्बर २०१०

एक सच्चे आशिक की तरह फ्रेंच राष्ट्रपति निकोला सारकोजी अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी को ताजमहल के दीदार कराने रविवार को आगरा आ रहे हैं. अगले दिन वह और कार्ला दोपहर 11 से 12 बजे तक ताजमहल के दीदार करेंगे.

https://p.dw.com/p/QPSp
2008 में गए थे ताज मेंतस्वीर: AP

कार्ला और सारकोजी की फरमाइश पर ताजमहल के नीचे शाहजहां के असली मकबरे के द्वार भी इनके लिए खोले जाएंगे और वे नीचे जाकर उसे देखेंगे. इस दौरान फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ 40 सदस्यों वाला एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा लेकिन वह सारकोजी और उनकी पत्नी से 50 मीटर की दूरी बनाए रखेगा.

एक वादा

सारकोजी आगरा के उसी होटल के उसी सूट में ठहरेगे जहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ रुके थे. एक मुश्किल यह है कि जॉगिंग के आदी सारकोजी को आगरा में सोमवार का दिन बिना जॉगिंग के ही शुरू करना होगा. पूरी दुनिया में मोहब्बत की अनोखी निशानी के रूप में मशहूर 17वीं शताब्दी की इस सफेद इमारत को निहारने की हर आशिक की तमन्ना होती है.

इससे पहले सारकोजी 27 जनवरी 2008 को ताजमहल देखने आए थे. तब ब्रूनी उनकी गर्ल फ्रेंड हुआ करती थीं. ताज देखने के बाद सारकोजी ने विजिटर बुक में लिखा था, "आगे भी आना चाहूंगा."
भारत के 59वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए सारकोजी को बताया गया था कि भारत कट्टरपंथी देश है. वहां गर्ल फ्रेंड के साथ जाने पर आलोचना हो सकती है. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के अगले दिन ताजमहल परिसर में दोपहर 12 से तीन बजे तक घूमते हुए उन्होंने दर्जनों बार कार्ला को याद किया था और कहा था कि जल्दी ही वह कार्ला को यहां जरूर लाएंगे.

Nicolas Sarkozy Carla Bruni Kuss Paar Pärchen Frankreich Flash-Galerie
निकोला सारकोजी और कार्ला ब्रूनीः हमें तुमसे प्यार कितना..तस्वीर: picture-alliance/dpa

मीडिया कवरेज नहीं

कार्ला के साथ सारकोजी रविवार को शाम करीब पांच बजे आगरा पहुंचेगे. अगले दिन वह 11 से 12 बजे तक ताज के दीदार करने के बाद होटल वापस लौट आएंगे. दोपहर का खाना खाने के बाद वह सड़क मार्ग से फतेहपुर सीकरी जाएंगे जहां वे दोनों मशहूर सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे. इसके बाद बुलंद दरवाजे और जोधाबाई के महल को देखने के बाद सीधे हवाई अड्डे रवाना हो जाएंगे जहां से दिल्ली चले जाएंगे.

गुरुवार देर रात आगरा के आयुक्त सुधीर एम बोबडे की अध्यता में संपन्न बैठक में उनकी सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 12 फ्रेंच अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ही आगरा पहुंच चुका है और होटल के उस सूट को अपने कब्जे में ले लिया है जहां सारकोजी ठहरेंगे. आयुक्त के मुताबिक फ्रेंच राष्ट्रपति की यह नितांत निजी यात्रा है इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए किसी भी तरह की मीडिया कवरेज प्रतिबंधित रहेगी. भारत सरकार के पीआईबी और फ्रेंच सरकार के एक स्टिल फोटोग्राफर को ताज में एक सीमित सीमा तक केवल एक बार फोटो खींचने की अनुमति दी जाएगी.

रिपोर्टः सुहेल वहीद, लखनऊ

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें