1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया का जुझारूपन काबिले तारीफः धोनी

२० जून २०१०

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम के जुझारूपन की तारीफ की और कहा कि उन्हें अच्छी जीत मिली है. भारत ने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान हार कर टूर्नामेंट से बाहर.

https://p.dw.com/p/Nxq7
तस्वीर: UNI

इस सनसनीखेज जीत के साथ ही टीम इंडिया 24 जून को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंच चुका है, जहां उसका मुकाबला मेजबान टीम श्रीलंका से होगा. श्रीलंका भी अपने दोनों मैच जीत कर फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और श्रीलंका को ग्रुप का एक मैच भी खेलना है, जिसकी जीत हार से कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत से हारी हुई टीम पाकिस्तान को भी अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश से खेलना है. लेकिन ये दोनों टीमें पहले ही मुकाबले से बाहर हो चुकी हैं.

Indien Cricket Team
भज्जी की तारीफतस्वीर: AP

पाकिस्तान पर जीत के बाद बेहद खुश दिख रहे धोनी ने कहा, "कुल मिला कर हम लोग अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतर खेल दिखाते हुए उन्हें 267 रन पर रोक दिया. इसके बाद गौतम गंभीर ने हमें ऐसी शुरुआत दी, जहां से हम अपने खेल को संवार सकते थे."

जाहिर तौर पर संतुष्ट कप्तान ने कहा, "चैंपियन्स ट्रॉफी में हम पाकिस्तान से हार गए थे. इसलिए यह अच्छा रहा कि हम लोग यहां जीते. हम लोग पाकिस्तान के खिलाफ बहुत दिनों बाद खेल रहे थे. मुझे लगता है कि हमारे देश के लोगों ने हमारी इस जीत का मजा लिया होगा."

भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनाव भरा मैच हुआ, जिसमें हर गेंद के बाद नतीजा बदलता दिख रहा था. आखिरकार भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमेर की गेंद पर छक्का जड़ कर भारत को जीत दिला दी. कप्तान धोनी ने भज्जी की भी तारीफ की और पूरी टीम को सराहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़