1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से

७ मई २०१०

टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की टीम शुरू के दोनों मैच जीत कर अच्छे फॉर्म में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक ताकतवर टीम मानी जाती है.

https://p.dw.com/p/NGpg
धोनी से उम्मीदतस्वीर: AP

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत और लंबे समय तक पहले नंबर पर रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीमें हैं. भारत ने 2007 में जहां पहला ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता था, वहीं ऑस्ट्रेलिया इस कप को भी अपनी झोली में भरने की पूरी कोशिश करेगा. वह सबसे ज्यादा चार बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है.

भारत ने ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत दो बेहतरीन जीत के साथ किया और पहले मैच में अफगानिस्तान तो दूसरे में दक्षिण अफ्रीका को परास्त किया. लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम को लंबे वक्त तक आराम करना पड़ा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी पहले दौर के दोनों मैच बड़ी आसानी से जीत लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. माइकल क्लार्क की टीम पूरे दम खम में दिख रही है और बड़े खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं.

Yuvraj SIngh Indien
युवराज से भी उम्मीदेंतस्वीर: AP

भारत के लिए बुरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह महाराष्ट्र के विदर्भ के गेंदबाज उमेश यादव को टीम में लिया गया है. हालांकि यादव का नाम संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं था. अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर अब खुद को फिट महसूस कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.

बारबाडोस में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदा इस बात का है कि अभी दो दिन पहले ही उसने इसी ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था. यानी उसे इस ग्राउंड पर खेलने का अनुभव है. भारत ने अपने दोनों मैच सेंट लूशिया में खेले थे. इस लिहाज से उसके सामने पहली बार बारबाडोस के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के खिलाफ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल